बिजली तार से टकराने के बांद घटना स्थल खड़ा ट्रक व झुकी हुई बिजली की डीपी
शहर के आहोर रोड पर कोतवाली थाने के सामने ट्रक में लोहे का ऐगल भर कर जा रहे ट्रक में बिजली का तार अटक गया। जिससे पास में लगा ट्रासफार्मर ही उखड गया। जिसके पुलिस ने दोनों साईट में यातायात को रोकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
.
शहर के आहोर चौराहे के समीप पीएमश्री स्कूल के सामने शाम करीब 5.30 बजे गुजर रहे एक ट्रक बिजली के तार टकरा गया। इससे तार खिचने से रोड किनारे खड़ी डीपी झुक गई। जानकारी पर पुलिस और डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ता रुकवाया और डिस्कॉम टीम ने बिजली काटकर डीपी को सही करने में जुट गए। इस दौरान करीब 1 घंटे तक शहर में यातायात को डावेर्ट करना पड़ा और शहर भी अधेंरे में रहा। करीब एक घंटे बाद डीपी दुरुस्त कर रास्ता शुरू किया।
बता दें कि यहां सीसी रोड बनने से बारिश के दिनों सड़क किनारे पानी बहता है और यहीं जमा रहता है। ऐसे में सड़क किनारे पोल और डीपी वाली जगह गीली होने से यहां इनकी कमजोर स्थिति बनी हुई है। गनीमत रही कि इस तार पर प्लास्टिक चढ़ा होने और नहीं टूटने से हादसा टल गया।