सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार की वायरल वीडियो, जिसमें पैसों के लेन-देन का जिक्र सामने आने के बाद सस्पेंड किए गए। उनके साथ सेवादार, वो भी सस्पेंड।
सिरसा में सस्पेंड किए गए तहसीलदार का चार्ज अब जिला राजस्व अधिकारी (DRO) संजय चौधरी ने नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र को दे दिया है। नायब तहसीलदार ने कार्यभार भी संभाल लिया है। ऐसे में तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री एवं अन्य कार्य सुचारू हो गया है। वीरवार को
.
जानकारी के अनुसार, तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड किए जाने के बाद सरकार ने डीआरओ को तहसीलदार का चार्ज दे दिया था। कुछ ऐसे ही बाकी जिलों में डीआरओ को उनके संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश जारी किए थे। मगर हरियाणा डीआरओ एसोसिएशन में रोष था कि एक सीनियर अधिकारी को जूनियर अधिकारी का चार्ज दिया जा रहा है। इसके चलते किसी डीआरओ ने चार्ज लिया तो किसी ने नहीं।
हिडन कैमरे की जांच चल रही वहीं, तहसीलदार कार्यालय में रिकॉर्डिंग के लिए लगाए गए हिडन कैमरे की जांच चल रही है। जिला प्रशासन हिडन कैमरे के बारे में जांच करवा रहा है कि ऑफिस के अंदर किसने हिडन कैमरा लगाया है और कब-कब लगाया। अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। दूसरा वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है, जिससे किसी की पहचान की जा सकें।
इस वजह से हिडन कैमरा लगाने वाले का पता चल पाना भी मुश्किल है। इससे रिकॉर्डिंग हुई वीडियो जैसे ही वायरल हुई, उस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद संज्ञान लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। तहसीलदार के साथ वीडियो में नजर आए प्यून (सेवादार) देवीलाल को भी सस्पेंड कर ऐलनाबाद में अटैच कर दिया। एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की।

तहसीलदार कार्यालय, जो बंद है, नहीं लगा कोई सीसीटीवी।
किसी को हिडन कैमरे भनक नहीं लगी प्राथमिक जांच में कई खुलासे हुए हैं। तहसील ऑफिस में हिडन कैमरा लगाया था, जिसमें वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डर भी था। ऐसी जगह कैमरा लगाया गया, जिसका पूरा फोकस तहसीलदार सीट पर है। पूरी चालाकी के साथ घटना काे अंजाम दिया।
इस कारण तहसीलदार सहित बाकी के चेहरे तो नजर आ गए, लेकिन आवाजें गुंज रही है। अब किसी को यह नहीं पता था कि हिडन कैमरा किसने लगा दिया, क्योंकि उस जगह सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।
जांच जारी है : डीआरओ
सिरसा के डीआरओ संजय चौधरी ने बताया कि तहसीलदार का चार्ज नायब तहसीलदार काे दिया गया है। रजिस्ट्रियां भी शुरू है। मामले में प्रशासन की जांच जारी है।

तहसीलदार कार्यालय के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा, जिसकी दिशा दूसरी ओर है।
ट्रेलर वन और ट्रेलर टू नाम दिया था वायरल वीडियो को बता दें कि, कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने 30 जून सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर तहसीलदार से जुड़ा वीडियो शेयर किया था, जिस ट्रेलर वन नाम दिया था। इसके बाद सीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद विधायक सेतिया ने बुधवार को तीन नए वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें उन्होंने “ट्रेलर टू” नाम दिया है।
उन्होंने लिखा था कि सीएम साहब यहां बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे। इससे एक दिन पहले रविवार को विधायक सेतिया ने फेसबुक पर लाइव आकर जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष पर गांवों की गलियों की सफाई के कार्य न करवाने पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसमें कहा था कि सिरसा के एक अफसर की पोल खोलने का काम करेंगे। इसके अगले ही दिन तहसीलदार का वीडियो जारी कर दिया। वीडियो में वह पैसों के लेन-देन का जिक्र के साथ-साथ घीसी करवाने की बात कह रहे थे।