SFJ Terrorist Gurpatwant Singh Pannu ; Open Threat Kapil Sharma | Canada | आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कपिल शर्मा को खुली धमकी: बोला-कनाडा में हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी; वापस हिंदुस्तान जाओ, भारत में निवेश क्यों नहीं कर रहे – Amritsar News

Actionpunjab
5 Min Read


पन्नू द्वारा जारी की गई वीडियो।

खालिस्तान रेफरेंडम अभियान चला रही संस्था सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके कनाडा के सरे में स्थित कैप्स कैफे को लेकर धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर न केवल फायरिंग की घटना को संदिग्ध

.

आतंकी पन्नू ने अपने वीडियो संदेश में कहा- कपिल शर्मा और बाकी मोदी-समर्थक निवेशकों को हम साफ संदेश देते हैं, यह देश (कनाडा) तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। कनाडा में हिंदुत्व की विचारधारा व्यापार की आड़ में नहीं फैलने दी जाएगी।

हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पन्नू ने फायरिंग के बहाने भारत के खिलाफ उगला जहर

पन्नू ने कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग को लेकर कहा कि यह एक राजनीतिक विरोध था। हिंदुत्व के कनाडा में बढ़ते प्रभाव के खिलाफ चेतावनी है। जो कपिल शर्मा ‘मेरा भारत महान’ कहते हैं, वे मोदी के भारत में निवेश क्यों नहीं कर रहे? क्या कैप्स कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा?

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?

  • गुरपतवंत सिंह पन्नू मूलरूप से पंजाब के खानकोट का रहने वाला है। वो फिलहाल अमेरिका में रहता है और सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन चलाता है। उसके पास अमेरिका और कनाडा दोनों देशों की नागरिकता है।
  • भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया था। सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा था।
  • पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कथित साजिश का यही मुख्य टारगेट था। हालांकि FBI की चार्जशीट में इसका जिक्र नहीं है।
कपिल शर्मा ने कैप्स कैफे के जरिए पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है।

कपिल शर्मा ने कैप्स कैफे के जरिए पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है।

गुरुवार रात 1 बजे 9 राउंड फायरिंग की गई

कनाडाई समय के अनुसार गुरुवार रात तकरीबन 1 बजे एक अज्ञात हमलावर ने कैफे की ओर 9 राउंड फायरिंग की। हमलावर एक कार में सवार था और कैफे के सामने से गुजरते हुए गोलियां चलाईं। राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन घटना ने कैफे की टीम और कपिल शर्मा के फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है।

कैफे की तरफ से आधिकारिक बयान जारी

घटना के बाद ‘कैप्स कैफे’ की ओर से सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक संदेश जारी किया गया। इंस्टाग्राम पर साझा इस पोस्ट में टीम ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- हमने कैप्स कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में शुरू किया था, जहां लोग कॉफी के साथ बातचीत करते हुए सुकून पा सकें। मगर, इस सपने के साथ इस तरह की हिंसा का टकराव होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से जूझ रहे हैं, पर हार नहीं मानेंगे।

कपिल शर्मा के बयान से नाराज होकर फायरिंग का दावा

गोलीबारी के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है।

दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी।

हालांकि, कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह साफ नहीं है। कुछ सूत्रों का अनुमान है कि यह नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या किसी लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेंट पर आपत्ति जताई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *