Manglik song in the land worship of the well | कुएं की भूमि पूजन में गाए मांगलिक गीत: पेयजल की समस्या से निजात के लिए कुएं की खुदाई शुरू – rajsamand (kankroli) News

Actionpunjab
2 Min Read



देवरीखेड़ा में कुएं के लिए भूमि पूजन के दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर अपनी खुशी जाहिर की। गांव में आज 50 लाख की लागत से कुएं की खुदाई के लिए भूमि पूजन किया गया। इसके बाद गांव में पानी की टंकी का निर्माण कर पाईप लानी डाली जाएंगी। 

राजसमंद में नए कुएं की खुदाई के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक रूप से मांगलिक गीत गाकर अपनी खुशी जाहिर की। दरअसल जिले में कुंवारिया तहसील की वणाई ग्राम पंचायत के छोटे से गांव देवरीखेड़ा में गर्मियों के दौरान पेयजल की समस्या सालों से चल

.

गांव में अब 50 लाख की लागत से तीनों कार्य पूरे किए जाएंगे। आज इसके लिए गांव में नए कुएं के लिए भूमि पूजन किया गया। जहां गांव के बड़े बुजुर्ग सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने मांगलिक गीत गाने शुरू कर दिए। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा पारंपरिक गणपति भजनों के गायन के साथ हुई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासन और ग्रामीणों ने सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी सहित जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रशासक सरपंच गीताबाई गुर्जर, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बंशीलाल चोपड़ा, शंकर गुर्जर, सीता देवी, नारायणलाल गुर्जर, वजेराम गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, उदयराम गुर्जर, नारायण भील, शंकर दास, भेरू लाल, देवीलाल गुर्जर, नाथूलाल गुर्जर, हीरालाल गुर्जर और सुल्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस योजना के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र को वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या से राहत मिलेगी, और गांव में स्वच्छ एवं नियमित जलापूर्ति हो सकेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *