8 cm water came in Bisalpur dam after 24 hours | बीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया 8 सेमी पानी: बांध का जलस्तर पहुंचा 314.03 आरएल मीटर, त्रिवेणी नदी 2.60 मीटर की स्पीड से बह रही – Tonk News

Actionpunjab
2 Min Read



बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 8 सेंटीमीटर पाजी बढ़ा है।

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में तेज बारिश होने से एक बार फिर बांध में पानी की आवक की रफ्तार लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी बढ़ी है। सोमवार को पिछले 24 घंटे में 8 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। जबकि रविवार को 3 सेमी, शनिवार को 24 घंटे में 2 सेंटीमीटर पानी बढ

.

उससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को एक-एक सेंटीमीटर पानी बांध में बढ़ा था। इससे पानी बढ़ने की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया था। अब शनिवार से ही जिले समेत बांध के भराव क्षेत्र में एक बार फिर बारिश तेज होने से बांध में भी पानी की रफ्तार ने गति पकड़ी है।

शनिवार से ही बांध में पानी की आवक बढ़ी है। सोमवार को सुबह 6 बजे तक बांध का जल स्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 314.03 आरएल मीटर हो गया है। जो कि कुल भराव 38.703 टीएमसी का 73.62 प्रतिशत है।

उधर जिले में अभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है।

बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बांध में सोमवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटे में 8 सेंटीमीटर पानी आया है। इसके बाद सुबह 6 बजे तक बांध में 314.03 आरएल मीटर पानी हो गया है। इससे बांध में पानी का 28.495 टीएमसी भराव हो गया है। जो बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 का 73.62 फीसदी है। इसके साथ ही बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी 2.60 मीटर की स्पीड से बह रही है। पिछले 24 घंटे में बांध के आसपास के क्षेत्र में 84 MM बारिश हुई है। बांध क्षेत्र में इस सीजन में 427 MM बारिश अब तक हो चुकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *