Sirsa Minor Girl Rape Molestation Upset Poison Suicide Case Updates | सिरसा में नाबालिग के सुसाइड बाद युवक पुलिस से बोला: घर पर अेकेली थी, गलत काम कर दिया, 8 माह की बेटी का पिता – nathusari kalan News

Actionpunjab
3 Min Read



सिरसा का नाथूसरी थाना, जहां पर नाबालिग के रेप के बाद सुसाइड केस दर्ज किया गया

हरियाणा के सिरसा जिले में 17 वर्षीय छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड करने के मामले में आरोपी युवक के कई खुलासे किए। आरोपी युवक नाबालिग छात्रा के सुसाइड करने का पता चलने पर वह कहीं जानकार के घर पर जाकर छिप गया था। जब पुलिस ने आरोपी युवक को हि

.

इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को पुलिस थाने ले गई। वहां पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह उसके घर पर गया था और वह अकेली थी। उसने यह मौका पाकर फायदा उठाया और उसके साथ गलत काम कर दिया। उस समय युवक के चेहरे पर कोई सिकन नहीं था। अभी पुलिस की युवक से पूछताछ जारी है। यह मामला नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसकी एक 7 से 8 माह की बेटी भी है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक द्वारा उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती की गई थी और उसके साथ गलत काम किया गया है। उसने आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

गौशाला में ही रहता है परिवार

जानकारी के अनुसार, पीड़िता का परिवार भी गांव की गौशाला में ही रहता है और गौशाला की जमीन जुताई करता है। युवक उसी गांव का रहने वाला है। वह अक्सर गौशाला में उनके पास आता-जाता था। तभी उसकी लड़की के साथ मुलाकात हुई। बुधवार शाम को वह गौशाला में गया और उसके साथ उसके ही घर पर जबरदस्ती गलत काम कर दिया।

गांव में फैल गई सनसनी

पीड़िता के परिवार के अनुसार, गांव का ही एक युवक उनकी लड़की से छेड़छाड़ करता था। वह उसे जबरदस्ती परेशान करता था। इस प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने यह कदम उठाया।

नाथुसरी चोपटा पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की है। इस घटना का पता चलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *