Protest against installation of smart meters in Sikar | सीकर में स्मार्ट मीटर लगाने पर विरोध: व्यापारियों ने कहा- बिना किसी सूचना मीटर बदल रहे हैं, हमारा पुराना मीटर बिल्कुल ठीक – Sikar News

Actionpunjab
2 Min Read


सीकर के बजाज रोड पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची कंपनी के कर्मचारियों को स्थानीय व्यापारियों और लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोग बिना नंबर की गाड़ी से आए और बिना अनुमति के बंद दुकानों के बाहर लगे बिजली मीटर तो

.

माहौल तब गर्माया जब स्थानीय लोगों ने देखा कि कंपनी के कर्मचारी बिना किसी सूचना या सहमति के मीटर बदल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकानें अभी खुली भी नहीं थीं और कर्मचारी मीटर तोड़ने में जुट गए। देखते ही देखते आस-पास के व्यापारी और मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और हंगामा शुरू हो गया।

बजाज रोड स्थित कई दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए।

बजाज रोड स्थित कई दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए।

व्यापारी अशोक कुमार ने कहा- हमारा पुराना मीटर बिल्कुल ठीक था। बिना बताए, बिना सहमति के मीटर तोड़ना गलत है। स्मार्ट मीटर से बिल बढ़ने का डर है, जिसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही। लोगों ने भी मांग की कि स्मार्ट मीटर को लेकर जनता में फैले संशय को पहले दूर किया जाए।

विरोध करते हुए व्यापारी व स्थानीय लोग।

विरोध करते हुए व्यापारी व स्थानीय लोग।

हंगामे की स्थिति को देखते हुए कंपनी के कर्मचारी मौके से चले गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुराने मीटर वापस लगवाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर बिना सहमति के दोबारा ऐसी कार्रवाई हुई तो विरोध और तेज होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और जनता को विश्वास में लिया जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *