पलवल जिले में मार्केट कमेटी के नीलामी अभिलेखक को फरीदाबाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सतीश को प्रेम विहार के पास से पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ललित बिंदल ने एसीबी को बताया कि नई सब्जी मंडी पलवल में उनकी ताई के नाम दो दुकानें थ
.
50 हजार पहले ही ले लिए थे
आरोपी सतीश ने ट्रांसफर और कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत मांगी। उसने पहले ही 50 हजार रुपए ले लिए थे। काम होने के बाद 60 हजार रुपए और देने की बात हुई थी। यह राशि सरकारी फीस से अलग थी। जब दुकानों का कंप्लीशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर लेटर तैयार हुआ, तो आरोपी ने बकाया 60 हजार के अलावा 1.20 लाख रुपए और मांगे।
बोला-एक लाख सचिव को देने है
उसने कहा कि इनमें से 1 लाख रुपए मार्केट कमेटी के सचिव को देने हैं। साथ ही धमकी दी कि राशि नहीं देने पर सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया जाएगा। बार-बार अनुरोध करने पर सतीश कुल 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमत हो गया।
कानूनी कार्रवाई करने में जुटी टीम
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) फरीदाबाद की टीम ने इंस्पेक्टर संतराम के नेतृत्व में आरोपी ऑक्शन रिकॉर्डर सतीश को शिकायतकर्ता से 1 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपित के विरुद्ध अभियोग धारा 7 पी.सी. एक्ट के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में दर्ज कर लिया गया है। एसीबी की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।