Sirsa-village-during-rain-shelter-collapses-eight-animals-die-update | सिरसा में बारिश से मकान की गिरी छत: 8 भेड़-बकरियों की मौत, 6 घायल, पैरालाइज्ड मालिक को ढाई लाख का नुकसान – dabwali News

Actionpunjab
2 Min Read


मकान की छत गिरने से मृत पड़े पशु व मौजूद ग्रामीण।

हरियाणा के सिरसा जिले की महा ग्राम गंगा में आज सुबह से हो रही बारिश में एक दर्दनाक घटना सामने आई। लंबी रोड पर स्थित एक मकान में बने भेड़-बकरियों के छप्पर की छत ढह गई। घटना के समय बारिश से बचने के लिए छप्पर के नीचे करीब 150 भेड़-बकरियां मौजूद थी। छत ग

.

कुछ पशुओं के मलबे में दबे होने की आशंका

जानकारी के अनुसार पशुओं के मालिक जगबीर सिंह पैरालाइसिस से पीड़ित हैं और स्थानीय लोगों ने मलबे से पशुओं को निकालने का काम शुरू किया। बचाव कार्य में तीन भेड़, तीन बकरियां और दो बच्चों की मौत हो गई। छह भेड़-बकरियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं। अभी भी कुछ पशुओं के मलबे में दबे होने की आशंका है।

बारिश में मकान की गिरी छत का दृश्य।

बारिश में मकान की गिरी छत का दृश्य।

इलाज और नुकसान की भरपाई की मांग

मालिक जगमीत सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से पशुओं को चराने नहीं ले जा सके थे, इसलिए उन्हें घर पर ही नीरा-चारा दिया जा रहा था। हादसे से उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने पशुपालन विभाग से घायल पशुओं के इलाज और नुकसान की भरपाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *