Skeleton found in Narmangra forest of Dungarpur | डूंगरपुर के नारमंगरा जंगल में मिला कंकाल: 2 महीने से लापता था व्यक्ति, परिजनों ने की जांच की मांग – Dungarpur News

Actionpunjab
2 Min Read



लक्ष्मण सागर बांध के पास नारमगरा के जंगल में एक पेड़ के नीचे एक सड़ा गला शव मिला।

डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सागर बांध के पास नारमगरा के जंगल में एक पेड़ के नीचे एक सड़ा गला शव मिला। शव गल जाने के कारण केवल कंकाल बचा था। शव की पहचान लक्ष्मण डामोर (52) के रूप में हुई। वह 2 महीने से घर से गायब था और परिवार के लोग खोजबी

.

वरदा थाना क्षेत्र के कंतरी फला नालवडा निवासी हरिलाल पुत्र मावजी डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि 16 मई को रात के समय उसका बड़ा भाई लक्ष्मण (52) घर से बिना बताए कहीं चला गया था। आसपास रिश्तेदारों में कई जगह खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार को लक्ष्मण सागर बांध के पास अम्बे माता मंदिर के सामने भवानपुरा के नारमंगरा जंगल में सड़ा गला शव मिलने की सूचना मिली। परिवार के लोगों के साथ मौके पर जाकर देखा। जंगल में एक पहाड़ी पर कंजडी के पेड़ के नीचे झाड़ियों में सड़ा गला शव पड़ा था। जिसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। केवल कंकाल था।

उसके पहने कपड़ों और चप्पलों से शव लक्ष्मण का होना पाया। सड़े गले कंकाल के गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था। वहीं गमछे का एक टुकड़ा पेड़ से बंधा था। पुलिस की मौजूदगी में कंकाल को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। लक्ष्मण की ओर से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने की संभावना जताई है। वहीं भाई ने मामले की जांच करवाने की मांग रखी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *