Red alert for 6 districts of Rajasthan today | अजमेर में स्कूलों की छुट्‌टी,6 जिलों में अतिभारी-बारिश की चेतावनी: हनुमानगढ़ में 4 इंच बरसात, झालावाड़ में गांव टापू बने, कोटा में युवक की मौत – Jaipur News

Actionpunjab
4 Min Read


बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तेज होकर डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है। इस सिस्टम के असर से कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में आज से भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका है।

.

कुल 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी है। सिस्टम के असर से अजमेर में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। इस कारण जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा की है।

पिछले 24 घंटे के दौरान पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।

इस बीच तेज बारिश से जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। गुरुवार को कोटा में एक युवक नाले में बह गया। झालावाड़ जिले में कई गांव टापू बन गए हैं। बीते 4 दिन में बारिश से हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हुई है।

अजमेर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से तेज बरसात हो रही है। इस कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा की है।

अजमेर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से तेज बरसात हो रही है। इस कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा की है।

बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत

कोटा में बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत हो गई। वहीं बूंदी जिले के नैनवां इलाके में समीधी गांव के दोनों तरफ बरसाती नाले बहने से गांव का संपर्क नैनवां और करवर से कट गया।झालावाड़ के भवानीमंडी में रेवा नदी उफान पर आने के कारण ढाबा गांव टापू बन गया। नदी का पानी घरों में घुस गया और लोग छतों पर फंस गए। नागौर में एसपी ऑफिस सहित कई सरकारी ऑफिसों में कई फीट तक पानी भर गया।कोटपूतली-बहरोड़ के जखराना में गर्ल्स स्कूल में पानी भरने बड़ी संख्या में छात्राएं स्कूल में फंस गईं। हनुमानगढ़ जिले के भादरा और पीलीबंगा में 1 घंटे तक हुई जोरदार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। भादरा जिला अस्पताल में पानी घुस गया।

राजस्थान में बारिश से जुड़े PHOTOS…

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के रामगंजमंडी इलाके में ट्रैक्टर पर बैठकर बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के रामगंजमंडी इलाके में ट्रैक्टर पर बैठकर बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।

बूंदी के नैनवां इलाके में समीधी गांव के दोनों तरफ बरसाती नाले बहने से गांव का संपर्क नैनवां और करवर से कट गया। लोग ट्रैक्टर पर बैठकर बरसाती नाले को पार कर रहे हैं।

बूंदी के नैनवां इलाके में समीधी गांव के दोनों तरफ बरसाती नाले बहने से गांव का संपर्क नैनवां और करवर से कट गया। लोग ट्रैक्टर पर बैठकर बरसाती नाले को पार कर रहे हैं।

बूंदी के लाखेरी में करीब 1 घंटे तक हुई तेज बारिश से कस्बे की गलियों में पानी भर गया।

बूंदी के लाखेरी में करीब 1 घंटे तक हुई तेज बारिश से कस्बे की गलियों में पानी भर गया।

हनुमानगढ़ जिले के भादरा में गुरुवार को 2.5 इंच से ज्यादा बरसात हुई। इस दौरान जिला अस्पताल में भी पानी भर गया।

हनुमानगढ़ जिले के भादरा में गुरुवार को 2.5 इंच से ज्यादा बरसात हुई। इस दौरान जिला अस्पताल में भी पानी भर गया।

झालावाड़ का ढाबा गांव गुरुवार सुबह हुई बारिश में पूरी तरह से डूब गया। लोग घरों की छत पर फंस गए।

झालावाड़ का ढाबा गांव गुरुवार सुबह हुई बारिश में पूरी तरह से डूब गया। लोग घरों की छत पर फंस गए।

राजस्थान में बारिश से जुड़ी ये ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए…

ड्रोन से देखिए पाली में बारिश के बाद के हालात:3 दिन से 15 से ज्यादा कॉलोनियों में जलभराव; पैदल निकलना मुश्किल हुआ; करंट-सांप का भी डर

गेट के सामने सांप तैर रहे, बच्चों का स्कूल छूटा:दूध-ब्रेड, सब्जी तक को तरसे, घर में पानी भरा तो पत्नी-बच्चों को ससुराल भेजा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *