जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी लगातार जारी है। शुक्रवार को जयपुर के चौमू, शाहपुरा, भांकरोटा और आदर्श नगर समेत आठ जगहों पर टीम ने दबिश दी। इन जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं, जिनमें पी.जी. हॉस्टल, लाइ
.
विजिलेंस टीम ने साफ किया है कि तय समय में जुर्माना जमा नहीं करने पर बिजली चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी और बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
PG हॉस्टल, लाइब्रेरी, पोल्ट्री फार्म और आरओ प्लांट में चल रहा था अवैध कनेक्शन
विजिलेंस एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जाटावाली महादेव नगर-प्रथम में एक पी.जी. हॉस्टल में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिस पर करीब 95 हजार रुपए का जुर्माना लगा। शाहपुरा के जोधपुरा क्षेत्र में एक लाइब्रेरी पर छापेमारी हुई, जहां चोरी पाए जाने पर 2 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना तय किया गया।
हनुतपुरा में एक फेज को डायरेक्ट जोड़कर पोल्ट्री फार्म संचालित किया जा रहा था, जिस पर सबसे बड़ा जुर्माना 7 लाख 53 हजार रुपए का लगाया गया। इसके अलावा जगतपुरा और अमलोदा में दो घरेलू उपभोक्ता अवैध तरीके से बिजली ले रहे थे, जिन पर क्रमशः 1 लाख 21 हजार और 1 लाख 60 हजार का जुर्माना लगा।
भांकरोटा और आदर्श नगर में तीन उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी मिली, जिनमें एक आरओ मिनरल प्लांट में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी की जा रही थी। इन तीनों जगहों पर मिलाकर कुल 7 लाख 15 हजार का जुर्माना लगाया गया है। विजिलेंस टीम की राजस्व वसूली की कार्रवाई फिलहाल जारी है।