Narnaul, Mahendergarh, Political, Atmosphere, Heated, Health Minister, Arti Rao Updated | नारनौल में गरमाया राजनीति माहौल: तीन दिन से सक्रिय हुई स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, अभय के क्षेत्र के बाद अब खुद की विधानसभ में पहुंची – Narnaul News

Actionpunjab
3 Min Read


नारनौल के नसीबपुर में पहुंची आरती राव की फाइल वीडियो

चंडीगढ़ में राव इंद्रजीत सिंह द्वारा दिए गए डिनर के बाद से क्षेत्र में राजनीति गरमाई हुई है। हालांकि अभी कोई चुनाव नहीं हैं, मगर राजनीति सरगर्मी ज्यादा बनी हुई हैं। इसी डिनर डिप्लोमेसी के बाद चर्चा में आई केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री स्

.

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नए घर पर गृह प्रवेश की खुशी में राव इंद्रजीत सिंह ने कुछ विधायकों को अपने घर पर डिनर दिया था। यह डिनर राजनीति के गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कद भी इस डिनर से बढ़ा। इसी डिनर के बाद पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह ने कई बार राव इंद्रजीत सिंह को अपने निशाने पर लिया तथा कई कटाक्ष भी किए।

नारनौल में शहीद राव तुलाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

नारनौल में शहीद राव तुलाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

दिग्विजय को बताया बच्चा

जिसके बाद जजपा के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी राव इंद्रजीत सिंह के बारे में बयान दिया। इस बयान का कटाक्ष स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल के मेडिकल कालेज के दौरे के समय दिया तथा दिग्विजय चौटाला को अभी बच्चा बताया।

डा. अभय के गढ़ में की सेंधमारी

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव तीन दिन से जिला में सक्रिय हैं। गुरुवार को उन्होंने नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र का तुफानी दौरा किया। जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले नसीबपुर स्थित शहीदी स्मारक पर शहीद राव तुलाराम को नमन कर अपने दौरे की शुरुआत की तथा सबको चौंकाते हुए पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह के बिल्कुल करीबी भाजपा के पूर्व जिला प्रधान दयाराम यादव के आवास पर चाय ली। इसके बाद मेडिकल काॅलेज तथा फिर नांगल चौधरी क्षेत्र के रघुनाथपुरा व नांगल चौधरी में भी कार्यकर्ताओं के घर चाय पी।

कनीना अस्पताल में मरीजों का हाल चाल जानती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

कनीना अस्पताल में मरीजों का हाल चाल जानती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

कनीना अस्पताल का किया दौरा

गुरुवार को नारनौल दौरे के बाद आरती सिंह राव ने शुक्रवार को कनीना में अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने वहां पर कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। इसके बाद वे कनीना में कप्तान भरपूर सिंह के घर भी गई तथा वहां पर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया।

आज अटेली में आएंगी स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 19 जुलाई को खंड अटेली के गांव खेड़ी व नावदी में बैठक कर आमजन की शिकायतें सुनेंगी।यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 9 बजे गांव खेड़ी व 9.30 बजे नावदी में बैठक कर आमजन की शिकायतें सुनेंगी। इसके बाद सुबह 10:00 बजे अटेली कार्यालय में आमजन की शिकायत सुन उनका समाधान करेंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *