Shivraj Singh Chouhan Forgets Wife During Gujarat Visit, Returns Midway to Pick Her Up | गुजरात के जूनागढ़ में पत्नी को भूल आए शिवराज: रास्ते में याद आया तो 22 गाड़ियों के काफिले के साथ लौटे, प्रतीक्षालय में बैठी मिलीं साधना – Madhya Pradesh News

Actionpunjab
2 Min Read


केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जूनागढ़ में एक दिलचस्प जल्दबाजी कर बैठे। वे पत्नी साधना सिंह को छोड़कर 22 गाड़ियों के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट की ओर रवाना हो गए। एक किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि ख्याल आया- पत्नी तो साथ में हैं

.

दरअसल, शिवराज पत्नी के साथ गुजरात के धार्मिक व सरकारी दौरे पर थे। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद शनिवार को मूंगफली शोध केंद्र में किसानों व ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद कार्यक्रम था। उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी और रास्ता खराब होने के कारण वे हड़बड़ी में थे।

कार्यक्रम के मंच पर बार-बार घड़ी देखते रहे। खुद माइक से कहा- “राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा।’ उन्होंने भाषण छोटा किया और तेजी से काफिले के साथ निकल गए। उधर, साधना गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी थीं और प्रतीक्षालय में बैठी थीं। शिवराज को ख्याल आया कि पत्नी तो साथ में हैं नहीं। फिर फोन पर संपर्क साधा। इसके बाद काफिले संग लौटे और पत्नी को लेकर राजकोट निकले।

शिवराज के पत्नी संग गुजरात दौरे की तस्वीरें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *