Jind Julana CM rally mobile thieves caught had stolen crowd police checking|Haryana | जींद में मोबाइल चोरी के तीन आरोपी पकड़े: CM के कार्यक्रम में भीड़ से चुराए थे सैमसंग-पोको के मोबाइल, नाके पर चेकिंग में दबोचे – Jind News

Actionpunjab
3 Min Read


जुलाना में कार्यक्रम को संबाेधित करते सीएम नायब सैनी।

जींद के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम की भीड़ से मोबाइल चोरी कर ले जाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए सैमसंग और पोको कंपनी के दो मोबाइल बरामद किए ह

.

नंदगढ़ गांव में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के अलावा हरियाणा के सीएम नायब सैनी और विधायक पहुंचे थे। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जींद-रोहतक रोड पर गलौती पुल के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। यहां आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

पुलिस ने चेकिंग की तो लॉक बॉक्स में मिले दो मोबाइल

तभी जुलाना की तरफ से काले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए तो पुलिस ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया। युवकों ने बताया कि वह रैली से आ रहे हैं, बाइक के कागज मांगने पर उन्होंने कहा कि कागज घर पर रखे हैं। इस पर पुलिस ने बाइक की चेकिंग की तो इसके लॉक बॉक्स के अंदर दो मोबाइल फोन मिले।

सीएम के कार्यक्रम में पहुंची भीड़, जिसका फायदा उठा मोबाइल चोरी कर ले गए आरोपी।

सीएम के कार्यक्रम में पहुंची भीड़, जिसका फायदा उठा मोबाइल चोरी कर ले गए आरोपी।

पोको कंपनी और सैमसंग कंपनी के इन दोनों मोबाइल के बारे में युवकों से पूछा गया तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कहा कि वह नंदगढ़ गांव में हुई रैली में भीड़ से दो लोगों के मोबाइल चोरी कर ले कर आए हैं।

चोरी के मोबाइल बेच मिलने वाले पैसे आपस में बांटने थे

आरोपियो की पहचान किनाना निवासी रमेश, सूरज और जींद की बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी बादल के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि चोरी के इन दोनों मोबाइल को बेचकर जो भी रुपए आते, उन्हें तीनों के बीच बांटना था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी, जिसके कारण चेकिंग में मोबाइल चोर पकड़ लिए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *