Attempt to rape a female prisoner in open jail hanumangarh Rajasthan | खुली जेल में महिला कैदी से रेप का प्रयास: चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचा हेड कॉन्स्टेबल, मुनीम पर केस दर्ज – Hanumangarh News

Actionpunjab
1 Min Read



श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना में खुली जेल में महिला कैदी से रेप का प्रयास करने का मामला दर्ज।

श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में स्थित जेल में एक महिला बंदी के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता वर्तमान में खुला बंदी शिविर में सजा काट रही है। घटना 18 जुलाई को शाम लगभग 4 बजे की है।

.

हेड कॉन्स्टेबल श्यामसुन्दर ने बताया कि वह एक बंदी के पास खड़े थे। तभी एक महिला के चिल्लाने और बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। वह और एक अन्य बंदी तुरंत आवाज की दिशा में भागे।

मौके पर पहुंचने पर पीड़िता ने रोते हुए बताया कि खुला बंदी शिविर में कार्यरत मुनीम कपिल बिश्नोई ने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। जब हेड कॉन्स्टेबल ने कपिल से इस बारे में पूछा, तो वह बिना कुछ कहे तेज कदमों से वहां से निकल गया।

हेड कॉन्स्टेबल ने तत्काल जेल अधीक्षक को फोन पर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 74,64 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच घमूड़वाली थानाप्रभारी एसआई पृथ्वीराज कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *