Faridabad part time job Fraud | Student arrested from Delhi | फरीदाबाद में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी: बीएससी पास स्टूडेंट दिल्ली से गिरफ्तार, ठगों को बैंक खाते मुहैया करवाता था – Faridabad News

Actionpunjab
2 Min Read


फरीदाबाद में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 2 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले B.sc पास स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। जो ठगों को बैंक खाते मुहैया करवाता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

.

साइबर थाना बल्लभगढ़ को कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-20B के रहने वाले कपिल ने शिकायत दी कि 9 अप्रैल को उसके पास टेलिग्राम पर पार्ट टाइम जॉब करके कम समय में पैसे कमाने को लेकर मैसेज प्राप्त हुआ था। जिसके बाद उसने मैसेज पर ही काम करने के लिए बोल दिया।

150 रूपए के लालच में 2 लाख गंवाए

कपिल ने बताया कि कुछ ही समय बाद उसके पास कॉल करके उसकी निजी जानकारी ली गई। जिसके बाद उसे गुगल पर रेटिंग के कुछ टास्क दिए गये। जिनके बदले में उसे 150 रूपए दिए गये। इसके बाद ठगों ने उसको पैड टास्क करने के लिए कहा गया और लालच में आकर उसने ठगों के पास 2 लाख रूपए भेज दिए।

जिला कोर्ट फरीदाबाद

जिला कोर्ट फरीदाबाद

युवक गिरफ्तार, ठगों को खाते मुहैया करवाता था

पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए आकाश नामक युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी चन्दन विहार नांगलोई दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आकाश B.sc पास है। नौकरी न होने के कारण वह ठगों को खाता मुहैया कराने का काम करता था।

इसके अलावा आरोपी एक कबाड़ का गोदाम चलाता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस केस में शामिल दूसरे लोगों की तलाश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *