Gurdaspur Police Encounter with miscreants | Punjab Police | Punjab | गुरदासपुर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़: ​​​​​​​पुलिस देख भगाई बाइक, पीछा किया तो आरोपी ने चलाई गोलियां; जवाबी कार्रवाई में जख्मी – Gurdaspur News

Actionpunjab
3 Min Read


एनकाउंटर के बाद क्राइम सीन पर जांच करती हुई पुलिस।

गुरदासपुर में बीते दिनों पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी सिलसिले में शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आज यानी मंगलवार को पुलिस और उक्त वारदात करने वाले बदमाश के बीच

.

आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश जख्मी हो गया। ये घटना गुरदासपुर के बबरी बाईपास और नवीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर हुई। बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया है।

क्राइम सीन पर पड़ा गोली का खोल।

क्राइम सीन पर पड़ा गोली का खोल।

पुलिस देख बाइक भगा ले गया बदमाश

जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर में बीते दिनों पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर फायरिंग की वारदात के बाद से ही पुलिस सतर्क थी और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही थी। आज तड़के सुबह पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर आते दिखाई दिया।

पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा करना शुरू किया और दूसरी टीम ने घेराबंदी कर दी। युवक भागता हुआ बबरी बाईपास और नवीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर पहुंचा।

क्राइम सीन पर पहुंचे एसएसपी जानकारी लेते हुए।

क्राइम सीन पर पहुंचे एसएसपी जानकारी लेते हुए।

पुलिस ने रोका तो चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार गंदे नाले के बाद जब पुलिस ने बदमाश को रोका तो अचानक पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश जारी है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में नाकाबंदी और बढ़ा दी गई है ताकि उसे जल्द पकड़ा जा सके। वारदात में उक्त बदमाश के पैर पर गोली लगी है। जिसे पुलिस द्वारा सुरक्षा के बीच इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आरोपी के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *