अयोध्याकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

जिले के तारुन थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गंगापुर में चावल चोरी के आरोप में 35 वर्षीय ओमकार की पिटाई की गई थी। पिटाई के नौ दिन बाद इलाज के लिए गुड़गांव से आते समय उसकी मौत हो गई थी।
घटना 11 जुलाई की शाम 7 बजे की है। राजेंद्र के घर में कथित चावल चोरी के दौरान ओमकार निषाद को पकड़कर पीटा गया था। बाद में पंचायत में समझौता हो गया था। इसके बाद ओमकार अपने पिता के पास गुड़गांव चले गए थे। वहां तबीयत बिगड़ने पर इलाज करवाया गया। 20 जुलाई को वापस लाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
अंतिम संस्कार से इंकार पर जुटा प्रशासनिक अमला मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। शव गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर दर्ज होने तक अंतिम संस्कार से मना कर दिया था। एसडीएम श्रेया, सीओ बीकापुर पियूष पाल समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
एसडीएम ने मदद का दिया आश्वासन तब माने परिजन एसडीएम ने परिवार को आवास और भूमिहीन होने पर जमीन का पट्टा दिलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकारी सहायता का भी वादा किया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
पांच के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट सीओ बीकापुर पीयूष पाल ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आज गांव के वंशराज पुत्र शिवलाल, राजकुमारी पत्नी वंशराज, राजेंद्र निषाद पुत्र जयलाल, मालती और चंदन पुत्र राजेंद्र निषाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।