पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई हलके से विधायक व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अचानक इस्तीफा देने के मामले में कहा कि उनके साथ अच्छे संबंध है। सरप्राइज हुए कि जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया। जब मामले का खुलासा होगा
.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा दिया है, जबकि इस्तीफा देने के पीछे कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे है। अभी उनके कार्यकाल के दो साल बचे हुए है, लेकिन समय से पहले अपने पद से इस्तीफा देने की बात राजनेताओं के गले नहीं उतर रही।
2027 तक जगदीप धनखड़ का था कार्यकाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 2022 में पदभार ग्रहण किया था, जो 2027 तक उपराष्ट्रपति के पद पर रहते। लेकिन करीब दो साल पहले ही जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। हालांकि वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे, लेकिन इस्तीफे की खबर के बाद सभी हैरान है।
इस्तीफा देना समझ से बाहर
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जगदीप धनखड़ द्वारा अचानक इस्तीफा देना समझ से बाहर है। जगदीप धनखड़ के साथ उनके काफी अच्छे संबंध थे। इसका पता तब लगेगा, जब इस्तीफा देने के पीछे के असर कारणों का खुलासा होगा। अभी वह इस बात से काफी सरप्राइज है।