Ludhiana Farmers Show Black Flags Officials Against Land Pooling Policy News Update | लुधियाना में किसानों ने अधिकारियों को काले झंडे दिखाए: लैंड पूलिंग नीति का विरोध, बोले- एक इंच जमीन भी नहीं देंगे – Jagraon News

Actionpunjab
1 Min Read



लुधियाना में किसानों ने अधिकारियों को काले झंडे दिखाए।

लुधियाना में लैंड पूलिंग नीति को लेकर किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नीति समझाने आए सरकारी अधिकारियों को काले झंडे दिखाए गए। घटना अलीगढ़ गांव और पोना के गांवों की है। सरपंच हरदीप सिंह पाली और पूर्व सरपंच निर्भय सिंह के नेतृत्व में किसानों ने

.

उन्होंने कहा कि यह नीति केजरीवाल के दिमाग की उपज है। यह कॉर्पोरेट्स और बड़े कॉलोनाइजरों को फायदा पहुंचाएगी। किसानों और मजदूरों को नुकसान होगा। किसानों का आरोप है कि यह नीति मोदी के कृषि कानूनों का नया रूप है। उनका कहना है कि मोदी अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते से कृषि को नुकसान पहुंचाएंगे। भगवंत मान किसानों की जमीन बड़े व्यापारियों को सौंप देंगे।

पीड़ित किसान एवं जमीन बचाओ मोर्चा के नेता दीदार सिंह मलक ने बताया कि तीनों गांव गलाडा कार्यालय के सामने धरने में हिस्सा ले रहे हैं। 30 जुलाई को क्षेत्र में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। किसानों ने कहा कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे। इस मौके पर सरपंच हरप्रीत सिंह पोना, सरपंच जगतार सिंह मलक, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह मलक समेत कई किसान नेता मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *