मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मेरठ कॉलेज के 48 छात्रों पर मुचलके पाबंद किए गए थे। इसके बाद से ही छात्र नेता इसका विरोध कर रहे हैं। छात्र नेता का कहना है कि प्रशासन छात्रों की आवाज उठाने वालों को दबाव बनाकर चुप कराना चाहता है।
.

कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराने पहुंचा छात्र नेता विनीत चपराना
कुछ दिन पहले छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव करते हुए प्रर्दशन किया था। भविष्य में ऐसा न हो पुलिस इसका प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में छात्रों को मुचलका पाबंद किया गया था।
कोर्ट में दर्ज कराई आपत्ति
बृहस्पतिवार को विवि के छात्र नेता विनीत चपराना ने कोर्ट में पहुंचकर इस मामले का विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई। उसका कहना है कि प्रशासन यह नहीं चाहता कि छात्र हित की बात करने वाले नेता यहां रहे।
मुकदमे से नहीं होंगे कमजोर
छात्र नेता ने कहा कि मुकदमे से डरकर वे पीछे नहीं हटेंगे। छात्रों के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी। हमने हमेशा गलत का विरोध किया है आगे भी हम यही करेंगे।