खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलते हुए किसान
भिवानी के गांव पुर व सिवाड़ा के खेतों में जलभराव होने के चलते किसान इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने खड़ी फसलों पर ही ट्रैक्टर चला दिया। कपास व बाजरा की फसल में पानी भरने के कारण नष्ट हो रही है। ऐसे में किसानों के पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं चला। किसानों
.
ग्रामीणों ने कहा कि 5 जुलाई को हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भरा था। इसके बाद निकासी नहीं हुई। इतने लंबे समय तक कपास में पानी भरा रहने के कारण फसल खराब हो रही है। इसलिए गांव पुर निवासी संदीप ने करीब 10 एकड़ कपास, गांव पुर निवासी बिजेंद्र ने करीब 8 एकड़ कपास, संदीप ने 7 एकड़ कपास, गांव सिवाड़ा निवासी बिजेंद्र ने 7 एकड़ कपास, जयभगवान ने 3 एकड़ कपास, जयपाल ने 4 एकड़ कपास व 3 एकड़ बाजरा, मंजीत ने 5 एकड़ कपास व डेढ़ एकड़ बाजरा, जयबीर ने डेढ़ एकड़ कपास व एक एकड़ बाजरे के फसल पर ट्रैक्टर चलाया है।

खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलते हुए किसान
60 एकड़ से अधिक फसल पर चलाया ट्रैक्टर
गांव सिवाड़ा निवासी जयबीर ने कहा कि कपास की फसल में जलभराव होने के बाद अधिकारियों से पानी निकासी की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में उनके पास ट्रैक्टर चलाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता। गांव पुर व सिवाड़ा के 60 से अधिक एकड़ में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया गया है। ताकि धान की बिजाई कर पाएं। क्योंकि इन खेतों में पानी भर गया। इधर, खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने के लिए भी ट्रैक्टर चालक द्वारा 3 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। बड़ी मुश्किल से फसल उगाई थी, लेकिन अब इसको नष्ट करना पड़ रहा है।
जमीन बेचें या आत्महत्या करें
गांव सिवाड़ा निवासी बिजेंद्र ने कहा कि उसने करीबब 6 एकड़ जमीन पट्टे पर ली थी। जिस पर कपास की बिजाई की हुई थी। लेकिन 5 जुलाई को बारिश होने के बाद कपास में पानी भर गया। खड़े पानी में कपास की फसल तो हो नहीं सकती। इसलिए ट्रैक्टर चलाया जा रहा है। अगर पानी खड़ा रहता है तो धान की बिजाई की जाएगी। धान से भी कम ही उम्मीद हैं। धान की बिजाई इसलिए करेंगे कि गेहूं की बिजाई के लिए जमीन ठीक रहे। अगर किसी भी फसल की बिजाई नहीं करेंगे तो गेहूं की बिजाई के समय जमीन खराब मिलेगी और गेहूं की बिजाई करने में दिक्कत होगी। उसने करीब 6 लाख रुपए खर्च कर दिए, लेकिन आय एक रुपए की भी नहीं हुई। ऐसे वे जाएं तो कहां जाएं। इस कर्ज को जमीन बेचकर उतारें या फिर खुद आत्महत्या करें।
मजबूरन फसल पर चलाना पड़ा ट्रैक्टर
गांव पुर निवासी संदीप ने बताया कि खड़ी कपास की फसल में पानी भर गया। जिसके कारण कपास की फसल खराब हो गई। किसानों ने 50 हजार रुपए प्रति एकड़ तक पट्टे पर लेकर फसलों की बिजाई की थी। वहीं कपास पर भी 10-20 हजार रुपए खर्च किया था। अब कपास में फल आने लगा हुआ था। अगर अनुकूल मौसम रहता तो अच्छी पैदावार होती। लेकिन अब बारिश के कारण फसल में पानी जमा हो गया और कपास की फसल खराब हो गई। इसलिए कपास के ऊपर ट्रैक्टर चलाया जा रहा है। जिससे कि वे इस जमीन पर धान की बिजाई करके कुछ लागत को पूरा कर पाएं। लेकिन किसानों को बहुत अधिक घाटा हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह मदद करे। अन्यथा किसान जाए तो कहां जाए। किसानों के लिए आत्महत्या के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखाई दे रहा।