6.6 magnitude earthquake strikes near Samoa in South Pacific Ocean, no reports of loss of life or property | वर्ल्ड अपडेट्स: दक्षिण प्रशांत महासागर में समोआ के पास 6.6 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

Actionpunjab
1 Min Read


  • Hindi News
  • International
  • 6.6 Magnitude Earthquake Strikes Near Samoa In South Pacific Ocean, No Reports Of Loss Of Life Or Property

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिण प्रशांत महासागर के देश समोआ द्वीप के पास शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 6.6 थी।

भूकंप समोआ की राजधानी अपिया से लगभग 440 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया। इसकी गहराई 314 किलोमीटर (195 मील) रही। हालांकि, किसी प्रकार के नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

समोआ ऑब्जर्वर न्यूज वेबसाइट के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने झटके महसूस नहीं किए और न ही किसी नुकसान की जानकारी मिली है।

यूएस सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भूकंप के बाद कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की है। समोआ ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है। यहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं।

2009 में, समोआ और अमेरिकी समोआ के बीच दो बड़े भूकंप आए थे। इससे समोआ,अमेरिकी समोआ और टोंगा में आई सुनामी लहरों में कम से कम 192 लोगों की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *