Devender Buria Rape Case Court hearing on remand today | बूड़िया के रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई आज: बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रेप का आरोप, मोबाइल फोन की रिकवरी करना चाहेगी पुलिस – Hisar News

Actionpunjab
6 Min Read


बिश्नोई सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया।

राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया की रिमांड पर आज JMIC आयुष की कोर्ट में सुनवाई होगी। देवेंद्र बूड़िया पर अपने ही समाज की 20 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप हैं।

.

रिमांड के दौरान देवेंद्र बूड़िया से मोबाइल की रिकवरी की जाएगी। JMIC कोर्ट कितने दिन का रिमांड देगी यह देखने वाली बात होगी। वकील पीसी मित्तल ने बताया कि पुलिस ने इससे पहले भी JMIC आयुष की कोर्ट रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने रिमांड देने के लिए मना कर​ दिया था।

इसके बाद पुलिस ने ADJ सुनील जिंदल की कोर्ट में मोबाइल बरामद करने लिए रिमांड की अपील लगाई थी, जिस पर वीरवार को हुई बहस के बाद रिमांड की अपील को मंजूर कर लिया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इलाका मजिस्ट्रेट यानि JMIC आयुष को कंसिडर किया है कि देवेंद्र बूड़िया को रिमांड पर दिया जाए।

अब देखना होगा कि कोर्ट कितने दिन का रिमांड बूड़िया के लिए देती है। गौरतलब है कि देवेंद्र बूड़िया को 29 जून को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने जोधपुर से गिरफ्तार किया था। 30 जून को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद उनकी एक और पेशी भी हो चुकी है।

हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान रेप का आरोपी देवेंद्र बूड़िया।

हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान रेप का आरोपी देवेंद्र बूड़िया।

समाज की लड़की से रेप करने के हैं आरोप 24 जनवरी 2025 को आदमपुर थाने में देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। वर्ष 2023 में उसके पिता उसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए।

उन्होंने बूड़िया से बेटी को विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। देवेंद्र बूड़िया पीड़िता को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की अश्लील वीडिया भी बनाई और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी।

जून 2024 में पीड़िता को सिविल लाइन, जयपुर स्थित एक फ्लैट में बुलाया और वहां भी बूड़िया ने फिर उसके साथ रेप किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

रेप पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर देवेंद्र बूड़िया की करतूत सामने रखी थी।

रेप पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर देवेंद्र बूड़िया की करतूत सामने रखी थी।

25 जनवरी को FIR, इसमें पीड़िता के 3 बड़े आरोप…

1. पिता ने मिलवाया, कोर्स के बहाने चंडीगढ़ बुला होटल में रेप किया 2023 में मेरे पिता मुझे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। वहां उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। बूड़िया ने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवाएगा।

उसके बाद देवेंद्र मुझे आदमपुर से बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल हयात में ले गया, जहां फरवरी 2024 में मेरे साथ रेप किया। उसने मेरा वीडियो भी बना लिया। बूड़िया ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा।

2. वॉट्सऐप चैटिंग की, कोर्स के बहाने जयपुर बुला फ्लैट में रेप किया

बूड़िया ने मेरा एडमिशन चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित एक एकेडमी में करवा दिया। फिर मैं कोर्स करने लगी, लेकिन मेरे आईलेट्स में 5 ही बैंड आए। जबकि, ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत थी।

इसके बाद मैं आदमपुर आ गई। इस दौरान देवेंद्र बूड़िया मेरे साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग करने लगा। फिर उसने मेरे पिता से कहा कि मुझे जयपुर भेज दें। वहां उसके (देवेंद्र बूड़िया) रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है। वहां मुझे कोर्स करवा देगा।

जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया। अगस्त 2024 में एक दिन बूड़िया का PA गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे बूड़िया से बात करनी है, आप बात करवा दो। वह मुझे बूड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लैट में ले गया। वहां देवेंद्र अकेला था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ रेप किया।

युवती ने सबूत के तौर पर यह वॉट्सऐप कॉलिंग का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया था कि यह बूड़िया की कॉल्स हैं।

3. बूड़िया ने कहा- सलमान से दोस्ती, स्टार बना दूंगा, बिग बॉस में भेज दूंगा

बूड़िया मुझे कहता था कि उसकी सलमान खान से अच्छी जान-पहचान है। मैं उससे दुबई में मिलता हूं। तुझे भी मिला दूंगा। तुझे स्टार बना दूंगा। इसने वेद प्रकाश नाम के इंसान के साथ जो दुबई में रहता है, उसके बारे में भी बताया कि मैं तुझे दुबई भेज दूंगा वहां पर वेद प्रकाश नाम का आदमी है।

मेरा दोस्त तेरी लाइफ सेट कर देगा। फुल नशे की हालत में इसने फिर मेरा रेप किया। मेरे पास सुसाइड या परिवार को बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। मुझे डिप्रेशन में देख मां ने पूछा तो मैंने सारी बात बता दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *