पुलिस कर्मी से पीछा करने का कारण पूछते हुए लोग।
फतेहाबाद में दो पुलिसकर्मी पर सास-बहू का गलत नीयत से पीछा करने का आरोप लगा है। शुक्रवार देर रात इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। दोनों खाना खाकर अपनी सोसाइटी के बाहर टहल रही थी। तभी दो होमगार्ड ने उनका पीछा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
फतेहाबाद निवासी मनोज कुमार ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अपनी ड्यूटी पर राइडर के दौरान पुलिस के दो कर्मचारी ने रात के समय उनकी मां और पत्नी को गलत नजरिए से देखा। दोनों होमगार्डों ने महिलाओं का पीछा भी किया।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
आरोप है कि जब परिजनों ने पुलिस कर्मचारियों से महिलाओं का पीछा करने का कारण पूछा, तो उन्होंने अपनी ड्यूटी के सिलसिले में किसी अन्य व्यक्ति का नाम पूछने आने का बहाना बना दिया। महिलाओं के परिवार ने फतेहाबाद पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाकर इस मामले की उचित जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की एक वीडियो आया सामने
पीड़ित ने इस घटना की एक वीडियो भी बनाया है और न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो में कुछ लोग एक पुलिस कर्मी को घेरे हुए दिखाई दिए। उनका आरोप है पुलिस वाले ने शराब पी रखी है। इस मामले में फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।