76th District Forest Festival on Shravani Teej in Karauli | करौली में श्रावणी तीज पर 76वां जिला वन महोत्सव: बनीदेवी में 2100 पौधे रोपे, चार लाख पौधे लगाने की दी जिम्मेदारी – Karauli News

Actionpunjab
2 Min Read



“मिशन हरियालो राजस्थान” और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

करौली में श्रावणी तीज के मौके पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “मिशन हरियालो राजस्थान” और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर में चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

.

सपोटरा क्षेत्र के बनीदेवी गांव में 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर 2100 पौधे लगाए गए। भजनलाल सरकार की इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में ढाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। करौली जिले को इसमें चार लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हंसराज बालोती, जिला कलेक्टर नीलव सक्सेना, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और आसपास के ग्रामीण भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।

लव कुश वाटिका में विधायक बालोती, कलेक्टर सक्सेना और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस मौके पर विधायक और कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि हर नागरिक पौधारोपण को अपना नैतिक दायित्व माने और लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करे। इससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित पर्यावरण मिल सकेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *