Saharanpur police caught 3 clever thieves | सहारनपुर पुलिस ने पकड़े 3 शातिर चोर: ई-रिक्शा चोरी के आरोपियों के पास से 3 चाकू बरामद, पूछताछ में कई वारदातें कबूली – Saharanpur News

Actionpunjab
2 Min Read


तारिक सिद्दीक़ी| सहारनपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सहारनपुर के थाना नानौता पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध चाकू भी बरामद हुए हैं।

2 जुलाई 2025 को सावेज मलिक पुत्र हाजी अब्दुल वहीद ने थाना नानौता में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 11 डीटी 2050 अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई थी।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने माधोपुर नहरपुल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में सलमान पुत्र सलीम मोहल्ला शेखजादगान, नानौता, मोहम्मद अली उर्फ गुड्डू पुत्र सलीम मोहल्ला चाहमंजली, नानौता और रियाज पुत्र अब्बास नई बस्ती, नकुड शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी जुनैद के साथ मिलकर करीब 25 दिन पहले मिनारा मस्जिद कस्बा नानौता से रात में एक ई-रिक्शा चोरी की थी। चोरी की गई ई-रिक्शा जुनैद अपने साथ ले गया था।

आरोपियों ने यह भी बताया कि लगभग 15 दिन पहले थाना मंडी क्षेत्र से भी रात में एक ई-रिक्शा चोरी की थी। इस ई-रिक्शा की बॉडी को मानकमऊ के आगे सड़क किनारे छोड़ दिया था। ई-रिक्शा की चारों बैटरियां जुनैद अपने साथ ले गया था। चोरी के माल को बेचकर प्राप्त रुपए आरोपियों ने आपस में बांट लिए थे।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *