ASI fined Rs 1 lakh for cutting trees in front of kothi | कोठी के सामने लगे पेड़ काटने वाले एएसआई पर 1 लाख जुर्माना – Jalandhar News

Actionpunjab
1 Min Read



गुरु अमरदास कॉलोनी में नई बनी कोठी के सामने लगे पेड़ काटने पर सब इंस्पेक्टर पर पावरकॉम जुर्माना लगाने की तैयारी में है। जेई जतिंदर कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के कारण बिजली का खंभा गिरा। तारें टूट गईं। पावरकॉम ने करीब एक लाख रुपए जुर्माने का एस्ट

.

इंस्पेक्टर के कृत्य से इलाकावासी भी खफा हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार जहां एक तरफ पौधे लगाने की मुहिम चला रही है तो वहीं, उसीके कर्मचारी पेड़ कटवाने में व्यस्त हैं। इस पर हर हालत में कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *