ठेका फर्म के खिलाफ क्लेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ADM को ज्ञापन दिया।
टोंक नगर परिषद में कचरा संग्रहण करवाने वाली ठेका फर्म के खिलाफ ड्राइवर और हेल्परों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को ड्राइवर और हेल्पर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
.
इस दौरान ऋतिक, रघुवीर ,पंकज, राजू लाल, नितिन, वसीम, हंसराज ,रतन, सुमित ,मनोज, श्रवण, चंद्रप्रकाश, विकास, विजय, सुभाष, सनी सहित कई ठेका कर्मियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा और फर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बताया कि वी वोईस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा नगर परिषद टोंक में संविदा के आधार पर कार्यरत ड्राइवर व हेल्परों को सैलरी कम दी जा रही है। ड्राइवर को प्रतिमाह 8500 हजार रुपए व हेल्पर को 6500 दिए जा रहे हैं। वह भी समय पर नहीं दी जा रही है। पिछले ठेके पर इससे अधिक राशि दी जाती थी। वर्तमान में जो सैलरी दी जा रही है, वह महंगाई को देखते हुए बहुत कम है। जबकि रविवार की छुट्टी भी नहीं दी जा रही है। साथ ही त्योहारों के समय होने वाला अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ड्राइवर की सैलरी कम से कम 11 हजार 500 रुपए व हेल्परों की 9 हजार होनी चाहिए, जिससे संविदा पर उन्हें हो रही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल सके। साथ ही सामूहिक बीमा करवाए जाने, मेडिकल सुविधा और सेफ्टी किट देने की भी ज्ञापन में मांग की गई। इसके अलावा इमरजेंसी अवकाश और सैलरी फिक्स समय पर देने की मांग की।
ज्ञापन में सैलरी भी हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच में दिलवाई जाने की मांग ज्ञापन में की गई है। ड्राइवर व हेल्परों ने उपरोक्त मांगों का उचित समाधान नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।