Haryana karnal young man jumped from the third floor KCGMC update news, He was taken to Chandigarh PGI in critical condition, there was a dispute with wife’s grandmother, | करनाल KCGMC की तीसरी मंजिल से कूदा युवक: गंभीर हालत में लेजाया गया चंडीगढ़ PGI, पत्नी की दादी से हुआ था विवाद – Karnal News

Actionpunjab
3 Min Read


घायल रजत को इलाज के लिए चंडीगढ़ लेकर जाते परिजन।

हरियाणा के करनाल में पत्नी की दादी के तानों से तंग आकर एक युवक ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल में लेकर आया था। इसी दौरान पत्नी की दादी ने युवक को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। परिजनों का

.

युवक की मां ने पत्नी की इस दादी पर लगाए आरोप।

युवक की मां ने पत्नी की इस दादी पर लगाए आरोप।

गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था युवक युवक की पहचान गांव रांवर निवासी 26 वर्षीय रजत के रूप में हुई है। उसकी करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह भी चल रहा था। जिसको लेकर तीन बार पंचायतें भी हो चुकी थी। रजत की पत्नी गर्भवती थी। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह उनसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया था।

बहु की दादी पर आरोप लगाती युवक की मां आशा।

बहु की दादी पर आरोप लगाती युवक की मां आशा।

अस्पताल में पंहुची पत्नी की दादी परिजनों का आरोप है कि इस दौरान रजत की पत्नी की दादी भी अस्पताल में आ गई। रजत की मां आशा का आरोप है कि उसकी पत्नी की दादी ने रजत को ताने देने शुरू कर दिए कि तू अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में लेकर आ गया, प्राइवेट में क्यों नहीं लेकर गया और भी न जाने किस तरह की बाते उसके साथ की गई। जिससे वह आहत हो गया और वह तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और कूदने के लिए कुर्सी पर खडा हो गया, लेकिन उसका विचार बदला और वह नीचे वापिस आ गया। लेकिन दादी फिर से उस पर बरस पड़ी और बोली तो यहां से चला जा या मर जा। इतना सुनकर रजत तीसरी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी।

मेडिकल कॉलेज में हंगामा करते परिजन।

मेडिकल कॉलेज में हंगामा करते परिजन।

अस्पताल में मचा हड़कंप अस्पताल में ही युवक द्वारा छलांग लगा दिए जाने से हड़कंप मच गया। परिजन नीचे पहुंचे और युवक को अस्पताल की ईमरजेंसी में लेकर गए, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। आशा ने बताया कि रजत हमारा इकलौता बेटा है और उसे कुछ भी हुआ तो पूरी दुनिया ही उजड़ जाएगी। फिलहाल परिजनों की तरफ से पुलिस को अभी शिकायत नहीं दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *