दौसा के लालसोट क्षेत्र स्थित मोरेल बांध लबालब भर गया है, जिस पर 9 इंच की चादर चल रही है।
मौसम विभाग ने दौसा जिले में आगामी तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आसमान में घने बादल छाए होने से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। यहां बीती रात जिले के लालसोट क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से 88 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार सुबह
.
मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार लालसोट में 88 एमएम, मोरेल डेम पर 53 एमएम, बसवा में 15 एमएम, नांगल राजावतान में 33 एमएम, निर्झरना में 27 एमएम, राहुवास में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही जिले के बांदीकुई, दौसा, सैंथल, बहरावण्डा, बैजूपाडा और लवाण क्षेत्र में भी हल्की बारिश हुई।
वहीं इस मानसून सीजन में जिले में अब तक सर्वाधिक बारिश सिकराय क्षेत्र में 837 एमएम दर्ज की गई है। जबकि लालसोट में 675 एमएम, मोरेल डेम पर 671 एमएम, रेडिया डेम पर 584 एमएम, सैंथल में 577 एमएम, नांगल और निर्झरना में 530 एमएम बारिश हो चुकी है। मोरेल डेम लबालब भरने के बाद 9 इंच की चादर चल रही है।
