दिल्ली में सुबह से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “10 मिनट की बारिश और दिल्ली में पानी ह
.

पूर्व सीएम आतिशी द्वारा शेयर की गई पोस्ट
कहां हैं सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री?
जलभराव की स्थिति को लेकर आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रगति मैदान के सामने की सड़क पर भरे पानी को दिखाया गया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा:
“प्रगति मैदान के सामने वाली सड़क का हाल देखिए… 10 मिनट की बरसात और दिल्ली में पानी ही पानी। यही है चार इंजन की सरकार का कमाल। कहां हैं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा? और क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी?”