Jodhpur SDRF team retrieved the bodies of brother-in-law and brother-in-law | जोधपुर SDRF की टीम ने निकाले जीजा-साले के शव: तैरते समय गहरे पानी में डूबे, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन – Jaisalmer News

Actionpunjab
4 Min Read


जैसलमेर। डूबने से पहले दोनों युवक पानी में नहाते हुए।

जैसलमेर जिले के एक खेत की डिग्गी में डूबे दोनों युवकों के शवों को जोधपुर से आई SDRF की टीम ने पानी से बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन बीती रात करीब 2 बजे तक चला। इस दौरान फतेहगढ़ उपखण्ड के तमाम प्रशासनिक अधिकारी व झिनझिनयाली थाना प्रभारी राजेश कुमार टीम

.

झिनझिनयाली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया- पुलिस ने दोनों के शवों को झिनझिनयाली CHC में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। परिजनों के मुआवजे की मांग पर प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शवों को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जोधपुर से आई SDRF की टीम ने रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

जोधपुर से आई SDRF की टीम ने रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

जोधपुर से आई SDRF की टीम

गौरतलब है कि जैसलमेर के फतेहगढ़ तहसील के रणधा गांव में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे के बाद 2 युवक पानी की डिग्गी में डूब गए। आसपास के लोगों ने उनको पानी में तैरते हुए देखा था। कुछ देर बाद जब वो नजर नहीं आए तो उनकी तलाश करने पर डिग्गी के बाहर जूते चप्पल नजर आए। हादसा फतेहसिंह नामक किसान के खेत में हुआ।

युवकों के पानी में डूबने की आशंका के चलते लोगों में सनसनी फैल गई। मगर डिग्गी गहरी होने के कारण वे पानी में नहीं उतर सके। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व झिनझिनयाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से व JCB आदि की मदद से युवकों की तलाश की गई।इस दौरान जोधपुर से आई SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खोज निकाला।

गहरे पानी में डूबने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार डूबने वाले मुकेश नाथ पुत्र चंदू नाथ (निवासी रणधा) और मेवनाथ, निवासी बाड़मेर है। झिनझिनयाली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया- जिस स्थान पर इनके चप्पल जूते मिले हैं, वहां बरसात के चलते खेत में बनी डिग्गी में ज्यादा पानी भर गया है। जिससे डिग्गी में कीचड़ आदि भर गया है। मौके पर रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। एक बॉडी पानी में रात 8 बजे मिली तो दूसरी बीती रात करीब 2 बजे मिली। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक खुद पानी में तैरने के लिए गए थे।

खेत में डूबने से हुआ हादसा।

खेत में डूबने से हुआ हादसा।

खेतों में मजदूरी करने आए थे

SHO झिनझिनयाली राजेश कुमार ने बताया- रणधा गांव में फतेहसिंह पुत्र माधो सिंह का खेत है। यहां मुकेश नाथ व मेवनाथ परिवार समेत मजदूरी करने आए थे। मेवनाथ की सगाई मुकेश की बहन के साथ हो रखी थी। बुधवार दोपहर को दोनों ही खेत में बनी डिग्गी में नहाने का कहकर चले गए। दोनों पानी में तैरते तैरते गहरे में चले गए और डूब गए। परिजनों ने जब दोनों को पानी में नहीं देखा तो चिंता हो गई। दोनों के जूते चप्पल डिग्गी के बाहर ही पड़े थे। अब दोनों की एक साथ मौत होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

डूबे युवक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी:ग्रामीण व पुलिस मौके पर, JCB की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *