पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
डूंगरपुर में जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की 25 से अधिक कंपनियां 8 हजार से ज्यादा नौकरियां लेकर पहुंची।
.
मेले में कई युवतियों और युवाओं को आवेदन के बाद तुरंत जॉब लेटर दिए गए। जॉब लेटर पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा और सभापति अमृत कलासुआ समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रोजगार मेले में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की निजी कंपनियों ने भाग लिया। एक शिक्षा केंद्र दिल्ली से भी अध्यापक पद के लिए नौकरियां लेकर आया। मेले में 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, बीएड, बीएससी, एमबीए और सीए योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न नौकरियों की जानकारी दी गई।
युवाओं ने अपनी योग्यता के अनुसार मौके पर ही फॉर्म भरकर आवेदन किया। कई कंपनियों ने तुरंत इंटरव्यू लेकर जॉब लेटर भी ऑफर किए। कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने चयनित उम्मीदवारों को जॉब लेटर प्रदान किए। इस मौके पर सबसे अधिक संख्या में बेटियों को नौकरियां मिलीं। कुछ कंपनियों ने आवेदन लेने के बाद बाद में चयन सूची जारी करने की बात कही।
सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने कहा कि सरकार ने युवाओं को सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में नौकरियां देने का वादा किया था। आज कई कंपनियां नौकरियां लेकर आई हैं और युवाओं का चयन हो रहा है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात और मध्य प्रदेश की कंपनियों में भी डूंगरपुर के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। इस रोजगार मेले से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।