बदायूं9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बिल्सी रोड पर सगवा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। साइकिल से बाइक के टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो युवतियां भी घायल हो गईं।
घटना में चरसौरा गांव के 32 वर्षीय हसमत पुत्र शानू की मौत हो गई। वह चिड़ियाखेड़ा गांव की रामजानू और मुनीशा के साथ बाइक पर सवार होकर विक्रमपुर चरसौरा से इस्लामनगर की ओर आ रहा था। सगवा गांव के पास उनकी बाइक एक साइकिल सवार से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हसमत की मौके पर ही मौत हो गई। साइकिल पर सवार रामजानू और मुनीशा घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हसमत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे में साइकिल सवार को कोई चोट नहीं लगी है और वह अपने घर चला गया है। घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।