Former Akali leader Ranjit Singh Gill joins BJP Haryana CM Naib Saini update | भाजपा में शामिल हुए पूर्व अकाली नेता रणजीत गिल: सुखबीर बादल के थे खास, हरियाणा CM सैनी के निवास पर थामा BJP का दामन – Punjab News

Actionpunjab
3 Min Read


रनजीत सिंह गिल भााजपा में शामिल ।

मोहाली के सीनियर नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने अकाली दल छोड़ने के 14 दिन बाद भाजपा जॉइन कर ली है। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सीएम नायब सैनी के निवास पर पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर पंजाब भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रह

.

सोशल मीडिया पोस्ट से दिए थे संकेत

जब रणजीत सिंह गिल ने इस्तीफा दिया था, तो 19 जुलाई को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी, जिससे यह संकेत दिए थे कि वे देश हित में बड़ा फैसला लेंगे । ऐसे में यह चर्चा थी कि वह भाजपा जॉइन करेंगे। हालांकि वह पूरी तरह से शांत थे।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था— “खरड़ हलके की बहनों और भाइयों को गुरु फतेह। अब समय आ गया है कि जो भी हलका निवासियों, पंजाब, पंजाबियत और देशहित में उचित होगा, वही निर्णय लूंगा। इसके बाद उन्होंने 26 जुलाई को अपने सोशल मीडिया

अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ब्रिटेन के पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश PM स्टार्मर की मुलाकात की फोटो को अपने हैंडल से रीपोस्ट की थी। इससे भी उनके बीजेपी जाॅइन करने को मजबूती मिल थी।

रणजीत सिंह गिल द्वारा शेयर की प्रधानमंत्री की पोस्ट।

रणजीत सिंह गिल द्वारा शेयर की प्रधानमंत्री की पोस्ट।

अनमोल के इस्तीफे से AAP में जाने की बनी चर्चा

भले ही जब रणजीत सिंह गिल ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) को छोड़ा था तो चर्चा यह भी शुरू हुई थी कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच खरड़ से AAP की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिससे इस बात को और मजबूती मिली थी। हालांकि अगले ही दिन अनमोल गगन मान को पार्टी ने मना लिया था। साथ ही उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था।

रणजीत सिंह गिल का राजनीतिक सफर

रणजीत सिंह गिल लंबे समय से अकाली दल से जुड़े हुए थे। वह मूल रूप से रोपड़ के रहने वाले है। वह अपने गांव में सरपंच भी रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने खरड़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा, लेकिन उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

उस चुनाव में सीनियर पत्रकार कंवर संधू ने जीत हासिल की थी, जबकि गिल दूसरे नंबर पर रहे थे।इसी तरह, साल 2022 में उन्होंने फिर से अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन सिंगर अनमोल गगन मान से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, वह पार्टी से जुड़े रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *