Panipat Father Two Children Burnt Alive Delhi Car Accident Friend Injure News Update | पानीपत के दो बच्चों का पिता दिल्ली में जिंदा जला: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, आग लगी; साथी घायल – Matlouda News

Actionpunjab
1 Min Read



पानीपत के दो बच्चों के पिता की दिल्ली में जिंदा जलने से मौत हो गई। दिल्ली में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके बाद कार में आग गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है। मृतक की पहचान उप मंडल इसराना के गांव पुठ्ठर निवासी

.

बीती रात विपेन्द्र अपने दोस्त जगबीर सिंह के साथ किसी काम से दिल्ली जा रहा था। जब दोनों नरेला से आगे होलंबी खुर्द के पास पहुंचे, तब उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार में तुरंत आग लग गई। गाड़ी चला रहे विपेन्द्र की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। जगबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल जगबीर सिंह को पास के हरिशचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कमिश्नर उत्तरी जिला दिल्ली वी स्वामी ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच की जा रही है। विपेन्द्र पीजीआई खानपुर में क्लर्क की पोस्ट पर तैनात था। वह अपने पीछे एक लड़का, एक लड़की और पत्नी छोड़ गया है। विपेन्द्र की अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *