Rewari Woman Bank Employee Man Arrest Duping Update | रेवाड़ी में महिला बैंककर्मी को ठगने वाला गिरफ्तार: दिल्ली का रहने वाला, यूके से महंगा सामान भेजने का दिया लालच – Rewari News

Actionpunjab
2 Min Read



पुलिस गिरफ्त में आरोपी मुस्तफा।

रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने महिला बैंक कर्मचारी को विदेश से महंगा सामान भेजने के नाम पर 3.31 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मूल रूप से दिल्ली के आनन्द विहार उत्तम नगर हाल आबाद यूपी के जिला अलीगढ़ के

.

रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस को गुरुग्राम के गांव राठीवास निवासी एक महिला ने 16 जुलाई को शिकायत में बताया था कि वह धारूहेड़ा पीएनबी में नौकरी करती है। उसके पास मोबाइल एप पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसके बाद उसकी एक मनीष चौधरी नाम के व्यक्ति से बात हुई थी।

चैटिंग के दौरान उसने बताया कि वह यूके में रहता है। वह उसके पास कुछ सामान भेजना चाहता है। उसने सामान कोरियर से भेजने की बात कहते हुए 38 हजार रुपए एक खाते में ट्रांसफर करा लिए।

कस्टम ड्यूटी के नाम पर ठगी उसने बताया कि एक दिन बाद यह कोरियर एयरपोर्ट पर आ जाएगा। महिला ने बताया कि अगले दिन उसके पास एक विजय नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को कस्टम आफिसर बताते हुए कहा कि उसका कोरियर आया है। उसमें गोल्ड और कैश है। यह सामान भारत में लीगल नहीं है, इसलिए उसे कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी।

उसके पास वीडियो भेजे गए, जिनमें गोल्ड और कैश दिखाया गया था। उसने झांसे में आकर एक बार 1.60 लाख रुपए और दूसरी बार 1.33 लाख रुपए उसके बताए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।

खाते में ठगी रकम हुई ट्रांसफर पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी मूल रूप से दिल्ली के आनन्द विहार उत्तम नगर हाल आबाद यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव पीर बहादुर अतरौली निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुस्तफा के खाते में ठगी की 32 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *