CM Yogi will perform Bhoomi Pujan of township in Amrit Bela | अमृत बेला में टाउनशिप का भूमिपूजन करेंगे सीएम योगी: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, देर रात तक चलीं शहर में तैयारियां, होर्डिंग से पटा सर्किट हाऊस – Meerut News

Actionpunjab
3 Min Read


सर्किट हाऊस चौराहा रात में ही रोशनी से जगमगा उठा।

सीएम योगी आदित्यनाथ सावन सोमवार के दिन मेरठ वासियों को एक नई टाउनशिप की सौगात देने आ रहे हैं। सीएम शाम 4.20 मिनट से लेकर 5.20 तक इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। पुरोहितों के अनुसार, यह समय अमृतकाल का बन रहा है। सोमवार को चल लाभ अ

.

स्वास्थ्य विभाग ने कर ली पूरी तैयारी मेरठ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि तीन एडिशनल सेफ हाउस हायर सेंटर की सुविधाओं के साथ सुभारती, जसवंत राय हॉस्पिटल और मेडिकल अस्पताल में एक्टिव रहेंगे। इसके साथ साथ एक सेफ हाउस मोहिउद्दीनपुर और एक सर्किट हाउस में एक्टिव रहेगा। इसके साथ साथ कार्यक्रम स्थल, उसके आसपास, अन्य मुख्य रूट जो कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल हो सकते है, उनपर एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।

रात में होर्डिंगों से पटा पूरा इलाका शाम होते ही तैयारियों ने और रफ्तार पकड़ ली। प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई और सुरक्षा पर मुख्य फोकस रहा। इसके अलावा पार्टी के नेताओं ने भी डेरा डाल दिया। रात में ही सर्किट हाऊस के बाहर व आस पास के रास्ते को होर्डिंग से पाट दिया गया। अंबेडकर चौराहा, स्टेडियम चौराहा और उधर विक्टोरिया पार्क रोड पर भी जगह जगह बड़े होर्डिंग देखे जा सकते थे।

सर्किट हाऊस के आस पास का इलाका रात में ही होर्डिंग से पट गया।

सर्किट हाऊस के आस पास का इलाका रात में ही होर्डिंग से पट गया।

तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया रविवार देर रात तक प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा। सर्किट हाऊस के आस पास नगर निगम की टीम रात में भी एक्टिव दिखाई दी। इसके अलावा पुलिस के अफसर भी निगरानी कर रहे थे। सर्किट हाऊस के अंदर व बाहर तो पुलिस बल तैनात किया ही गया है। सर्किट हाऊस से वाया साकेत होकर ऊर्जा भवन तक जाने के लिए भी विशेष प्लानिंग की गई है।

ऊर्जा भवन वाली रोड पर रात में डिवाइडर पर पेंट करते कर्मचारी।

ऊर्जा भवन वाली रोड पर रात में डिवाइडर पर पेंट करते कर्मचारी।

मौसम डाल सकता है आयोजन में खलल सीएम के आयोजन के दौरान ही बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4 अगस्त को मेरठ में 22 मिमी बारिश होने की संभावना है। कल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने कहा – कि रातभर और सुबह बारिश हुई तो दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात और सुबह बारिश नहीं हुई तो कल पूरा दिन बारिश होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *