Ukraine’s drone attack on Russian oil depot | रूस के ऑयल डिपो पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक: आग लगी; विस्फोट का वीडियो बनानी वाली दो रशियन लड़कियों को हिरासत में लिया

Actionpunjab
5 Min Read


मॉस्को28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ड्रोन हमले के बाद हुए विस्फोट के साथ दो युवतियां वीडियो बनाते हुए नजर आईं। - Dainik Bhaskar

ड्रोन हमले के बाद हुए विस्फोट के साथ दो युवतियां वीडियो बनाते हुए नजर आईं।

यूक्रेन ने रविवार को रूस के सोची स्थित एक ऑयल डिपो पर ड्रोन से हमला किया। हमले के बाद डिपो में भीषण आग लग गई।

क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने बताया कि ड्रोन के मलबे के तेल टैंक से टकराने के बाद आग लगी, जिसे बुझाने के लिए 120 से ज्यादा दमकलकर्मी लगाए गए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डिपो से उठते घने काले धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं। हमले के बाद रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियात्सिया ने कुछ समय के लिए सोची एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दीं।

इस दौरान 2 रशियन लड़कियां विस्फोट के साथ वीडियो बनाते हुए भी नजर आईं। दोनों के साथ बैकग्राउंड में एक युवक भी मौजूद था।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।

रूस ने यूक्रेन के 93 ड्रोन मार गिराने का दावा किया

रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रशियन सेना ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस और ब्लैक सी के ऊपर यूक्रेन के 93 ड्रोन मार गिराए।

हालांकि, रूस के वोरोनेज क्षेत्र में एक और यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए।

सोची ऑयल डिपो पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद काले धुएं का गुबार उठता नजर आया।

सोची ऑयल डिपो पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद काले धुएं का गुबार उठता नजर आया।

डिपो में लगी भीषण आग को फुटेज में देखा जा सकता है।

डिपो में लगी भीषण आग को फुटेज में देखा जा सकता है।

इन हमलों के लिए यूक्रेन, हल्के और घातक ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहा है।

इन हमलों के लिए यूक्रेन, हल्के और घातक ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहा है।

आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

दूसरी तरफ रूस भी लगातार यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक शनिवार रात 2 अगस्त को रूस ने 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं।

इनमें से 60 ड्रोन और 1 मिसाइल को मार गिराया गया। बाकी 16 ड्रोन और 6 मिसाइलें आठ अलग-अलग जगहों पर गिरीं।

इससे पहले 31 जुलाई को रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में यूक्रेन के 31 लोग मारे गए थे। इनमें 5 बच्चे शामिल थे, जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए थे।

ट्रम्प ने पुतिन को बातचीत के लिए अल्टीमेटम दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए 8 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया है।

ट्रम्प ने चेतावनी दी कि अगर कोई हल नहीं निकला तो रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा-

QuoteImage

रूसी काफी चालाक होते हैं, अक्सर प्रतिबंधों को चकमा दे देते हैं, देखते हैं क्या होता है।

QuoteImage

ट्रम्प ने बताया कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ बुधवार या गुरुवार को रूस की यात्रा पर जा सकते हैं।

ट्रम्प ने बताया कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ बुधवार या गुरुवार को रूस की यात्रा पर जा सकते हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद रूस और यूक्रेन ने 1200 युद्ध बंदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी है।

रूसी छात्रों ने दुनिया का पहला एंटी-ड्रोन राइफल सिमुलेटर बनाया

रूस के साउदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (SFU) के छात्रों ने दुनिया का पहला ऐसा ट्रेनिंग सिमुलेटर तैयार किया है जिसमें एंटी-ड्रोन राइफल और ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम के साथ अभ्यास किया जा सकता है। यह एक वर्चुअल ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म है जो असली ड्रोन युद्ध जैसी परिस्थितियों में काम करना सिखाता है।

इसकी मदद से एंटी-ड्रोन राइफल का सही इस्तेमाल, ड्रोन डिटेक्टर से काम करना और तनाव भरी स्थिति में जल्द फैसले लेना सिखाया जाएगा।

हर एक वर्चुअल हथियार और डिवाइस हूबहू असली मॉडल जैसा है।

————————————————————-

रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

जंग के बीच यूक्रेनी सेना में महिलाओं की संख्या दोगुनी:साढ़े तीन साल में संख्या 1 लाख हुई; ड्रोन से लेकर मोर्चे पर तोपें संभाल रहीं

यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। बीते साढ़े तीन साल में सेना में महिलाओं की संख्या बढ़कर एक लाख हो गई है। फिलहाल यूक्रेनी सेना में कुल 10 लाख सैनिक हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *