Hisar Mayor Praveen Popli Meeting Public Health Offcer on waterlogging | शहर में जलभराव पर मेयर लेंगे अफसरों से जवाब: आज नगर निगम के सभागार में बैठक, मेयर बोले- पूरी तैयारी से बैठक में आएं – Hisar News

Actionpunjab
2 Min Read


हिसार मेयर प्रवीण पोपली आज जलभराव को लेकर बैठक लेंगे।

हिसार में 31 जुलाई को आई मूसलाधार बारिश का पानी 7 दिन बाद भी शहर से निकल नहीं पाया है। इंडस्ट्रीयल एरिया में हालात सबसे खराब हैं। इसके अलावा दिल्ली रोड सहित शहर के निचले इलाकों में कुछ प्वाइंट ऐसे हैं जहां पानी अब भी खड़ा है। इसके अलावा कई प्लॉट में भ

.

पानी निकासी को लेकर विधायकों, मेयर व पार्षदों के पास शिकायतों का अंबार लगा है। सभी मेयर से इस दिशा में कदम उठाने की बात कर रहे हैं। हिसार मेयर के पास बरवाला और नलवा विधानसभा का भी क्षेत्र आता है। ऐसे में स्थिति की गंभीरता देखते हुए नगर निगम ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक निगम सभागार में बुलाई है।

बैठक में मेयर और पार्षद जलभराव के कारणों की समीक्षा करेंगे। साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक जलनिकासी के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट लेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा कर जवाब तलबी होगी। बता दें इस बार बारिश से शहर में हालात खराब हो गए थे। अगर दोबारा फिर ऐसी बारिश आई और शहर में हालात बिगड़ने लगे तो ऐसी स्थिति में कैसा निपटा जाए इसकी भी रूप रेखा बनाई जाएगी।

5 PHOTOS में देखिए शहर में 31 जुलाई को आई बारिश के बाद ऐसे बिगड़े थे हालात…

ऑटो मार्केट रोड पर शहरवासियों ने पानी में किश्ती चलाकर विरोध जताया था।

ऑटो मार्केट रोड पर शहरवासियों ने पानी में किश्ती चलाकर विरोध जताया था।

विधायक सावित्री जिंदल के आवास के बाहर दिल्ली रोड पर पानी जमा हो गया था।

विधायक सावित्री जिंदल के आवास के बाहर दिल्ली रोड पर पानी जमा हो गया था।

मिल गेट रोड पर पानी उतरने में 6 से 7 घंटे लग गए थे। इससे लोग काफी परेशान रहे।

मिल गेट रोड पर पानी उतरने में 6 से 7 घंटे लग गए थे। इससे लोग काफी परेशान रहे।

कैंप चौक पर पानी हमेशा भरता है यहां सड़क टूटी है इसके कारण कई वाहन यहां पलट गए थे।

कैंप चौक पर पानी हमेशा भरता है यहां सड़क टूटी है इसके कारण कई वाहन यहां पलट गए थे।

पहली बार मिल गेट रोड पर पानी में भैंस तैरती हुईं दिखाई दी थी।

पहली बार मिल गेट रोड पर पानी में भैंस तैरती हुईं दिखाई दी थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *