पानीपत में एक युवक को किडनैप किया गया है। कार में आए कुछ युवकों ने 28 वर्षीय अमित कुमार को घर से बुलाया और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। घटना थाना इसराना अंतर्गत गांव मांड़ी की है। पुलिस ने आज यानी गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
अमित के पिता जगदीश ने बताया कि 25 जुलाई को तीन-चार युवक कार में आए और उनके बेटे को आवाज लगाई। अमित नीचे आया और उनके साथ कार के पास गया। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने अमित को जबरदस्ती कार में बिठाकर कहीं ले गए।
जगदीश ने बताया कि अमित पानीपत की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं – दो लड़कियां और एक लड़का। जगदीश खुद पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। परिजनों ने पहले समझा कि अमित आसपास किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा।
एक महीना पहले भी वह 15 दिन के लिए घूमने गया था और वापस आ गया था। लेकिन इस बार जब वह कहीं नहीं मिला तो परिवार ने 11 दिन बाद थाना इसराना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अमित की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।