Faridabad Brother-in-law fired bullets at brother-in-law | Delhi-Mumbai-Expressway | हरियाणा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फायरिंग: जीजा को मारने पहुंचा साला, थार को टक्कर मार चलाई गोली; गाड़ी पर BJP की झंडी लगी थी – Faridabad News

Actionpunjab
4 Min Read


युवक भाजपा की झंडी लगी हैरियर गाड़ी लेकर आया था। उसने गोली चलाई और फिर थार गाड़ी को टक्कर मार दी।

हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर थार सवार जीजा पर साले ने फायरिंग कर दी। जीजा ने बचने के लिए अपनी थार दौड़ाई, लेकिन साले ने हैरियर गाड़ी से पीछे थार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हैरियर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।

.

इसके बाद दोनों में बीच सड़क पर हाथापाई हुई। इसके बाद साला फरार हो गया। साला भाजपा की झंडी लगी गाड़ी लेकर फायरिंग करने आया था। सूचना मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।

युवक ने बताया कि मायके वाले पत्नी से तलाक का दबाव बना रहे हैं। वे एक करोड़ रुपए और प्रॉपर्टी नाम कराने को लेकर पीछे पड़े हैं। इसी बात को लेकर पत्नी की मौसी के लड़के ने गोली चलाई है।

टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ी हैरियर गाड़ी।

टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ी हैरियर गाड़ी।

जीजा ने साले पर क्या आरोप लगाए जानिए….

  • गाड़ी से पीछा करना शुरू किया: ओल्ड फरीदाबाद ठाकुरवाड़ा के रहने वाले पंकज ने बताया कि मैं जिम चलाता हूं। गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे मैं अपनी थार गाड़ी से दोस्तों के साथ घर जा रहा था। सेक्टर 17 बाईपास रोड से मैं जैसे ही दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर चढ़ा तो एक हैरियर गाड़ी ने मेरी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। हैरियर गाड़ी को मेरी पत्नी की मौसी का लड़का सन्नी चला रहा था। सन्नी ने मेरी गाड़ी के पास आते ही अपनी गाड़ी के अंदर से गोली चलाई। गोली चलते ही मैंने अपनी गाड़ी भगा ली।
  • बीच सड़क पर हाथापाई हुई: पंकज ने कहा कि सन्नी ने मेरी थार से अपनी गाड़ी को आगे निकालने के लिए हैरियर गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे थार का साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सन्नी की हैरियर गाड़ी भी पुल के डिवाइडर से टकरा गई। जब मैं थार से नीचे उतरा तो सन्नी ने मुझ पर पिस्टल तान दी, लेकिन गोली चेंबर में फंसी होने के कारण नहीं चल पाई। दोनों के बीच सड़क पर हाथापाई हुई, जिसके बाद सन्नी वहां से भाग गया।
  • पत्नी के मायके वाले एक करोड़ मांग रहे: पंकज ने आगे बताया कि मेरी पत्नी पिछले 4 महीने से अपने मायके में है। पत्नी के मायके वाले जबरन पत्नी से तलाक कराना चाहते हैं। इसके एवज में 1 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी। यही नहीं, पत्नी के मायके वाले मेरी आधी प्रॉपर्टी में से हिस्सा चाहते हैं और पत्नी के नाम जमीन कराने का दबाव बना रहे हैं। मैंने पत्नी को तलाक देने से मना किया है। इसके चलते पत्नी का मौसा बालकिशन और उसका बेटा सन्नी मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं। पहले भी इन्होंने मुझे धमकी दी थी।
फायरिंग की सूचना के बाद हाईवे पर पहुंची पुलिस की टीम।

फायरिंग की सूचना के बाद हाईवे पर पहुंची पुलिस की टीम।

पुलिस ने क्रेन से गाड़ियां हटाईं पुलिस को जब दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की टक्कर और गोलियां चलने की जानकारी मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को वहां से हटाया। काफी देर तक एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहा।

टक्कर लगने के बाद थार गाड़ी का आगे वाला टायर निकल गया।

टक्कर लगने के बाद थार गाड़ी का आगे वाला टायर निकल गया।

पुलिस बोली- इनका पारिवारिक मामला सेक्टर-17 थाना इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि पवन की तरफ से शिकायत मिली है। अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि ये इनका पारिवारिक मामला है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *