Bolero overturned on a youth crossing the road in Kaushambi | कौशांबी में सड़क पार कर रहे युवक पर पलटी बोलेरो: मौत, कार सवार 5 लोग घायल – Kaushambi News

Actionpunjab
2 Min Read


पंकज केसरवानी | कौशांबी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में कछुवा हाईवे पर शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक की तेज रफ्तार बोलेरो से टकराने के बाद मौत हो गई।

घटना उस समय हुई। जब ट्रक चालक यज्ञ दत्त द्विवेदी (55) अपना वाहन रोककर सड़क पार कर रहे थे। वह दूसरे लेन पर खड़े अपने एक साथी ट्रक ड्राइवर से मिलकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कई बार घूमी और अंत में ट्रक चालक के ऊपर ही पलट गई। इस हादसे में यज्ञ दत्त द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो के नीचे दबे ट्रक चालक को बाहर निकलवाया।

मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान यज्ञ दत्त द्विवेदी पुत्र जगदीश द्विवेदी फतेहपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बोलेरो में सवार पांच लोगों को इस हादसे में मामूली चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *