Relief from heat due to cloud cover and wind, temperature drops | टोंक में हवाएं चली, गर्मी से मिली राहत: पांचवें दिन बीसलपुर बांध का एक गेट खुला, अभी बारिश की उम्मीद नहीं – Tonk News

Actionpunjab
3 Min Read



बीसलपुर बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है।

टोंक में करीब सप्ताह भर बाद मौसम में बदला और बादल छाए रहे। इसके चलते शनिवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 24 घंटे में ही दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार बने हुए है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 घंटे में ही 27 डिग्री

.

इधर, बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं बढ़ने से लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी बांध के एक गेट नंबर 9 से बनास नदी में पानी निकासी की जा रही है। गेट को 25 मीटर (25 सेंटीमीटर / एक फीट से भी कम) खोलकर इससे प्रति सेकेंड 1503 क्यूसेक पानी निकासी बनास नदी में की जा रही है। अभी त्रिवेणी का गेज शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को .10 मीटर कम हो गया है । अभी त्रिवेणी 2.80 मीटर के जल स्तर से बह रही है। ।

बारिश की उम्मीद नहीं, बढ़ सकती है उमस

इधर, जिले में पिछले 24 घंटे में कई भी बारिश नहीं हुई है। सिंचाई विभाग के अनुसार एक भी रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज नहीं की गई है। शनिवार को भी मौसम साफ नहीं है। मध्यम गति से हवा चल रही है। वहीं बारिश होने के आसार नहीं है। दोपहर के समय ज्यादा गर्मी और उमस बढ़ने के आसार नहीं है। इससे अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस संभावना है।

पानी निकासी कभी हो सकती है बंद

बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से अभी महज एक गेट नंबर 9 को खोल रखा है। इसे भी एक फीट से भी कम खोल रखा है। इस गेट को भी पानी की आवक बीसलपुर बांध में नहीं बढ़ी तो कुछ दिन में इसे भी बंद किया जा सकता हैं या फिर इसे और कम खोलकर पानी निकासी को कम कर सकते है। इस गेट से अभी 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

इससे पहले 24 जुलाई शाम को बांध में पानी की आवक बढ़ने से एक गेट खोला था। करीब सप्ताह भर से बांध में पानी की आवक कम होने से गेटों को एक-एक कर बंद किया जा रहा है। पांचवां गेट मंगलवार को सुबह 7 बजे बंद कर दिया था। इसके बाद से एक मात्र गेट नंबर 9 से पानी निकासी बनास नदी में की जा रही है। बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक गत दिनों से बांध में कम होती जा रही है। इसके चलते बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर एक गेट से बांध से पानी निकासी की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *