सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा फिलहाल इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। उनके पूर्व निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और बेहद करीबी माने जाने वाले जोगा सिंह को पंजाब पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्
.
जानकारी के अनुसार जोगा सिंह साल 2015 में दर्ज एक बड़े ड्रग तस्करी केस में फाजिल्का पुलिस को वांछित था। इस मामले में मार्केट कमेटी ढिलवां के पूर्व चेयरमैन समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। फाजिल्का पुलिस का दावा है कि कार्रवाई के दौरान 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, 2 पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक टाटा सफारी गाड़ी बरामद की गई थी। जांच के दौरान ही जोगा सिंह का नाम सामने आया और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
पहले भी हो चुकी है विधायक खैरा की गिरफ्तारी
इस केस की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की अध्यक्षता में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की थी। इसी केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को भी पहले गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह लगातार इस मामले से अपना कोई संबंध होने से इनकार करते रहे हैं।
जोगा सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस केस को लेकर पंजाब की सियासत में फिर से हलचल तेज हो सकती है। विपक्ष पहले से ही इस मामले को लेकर सरकार और खैरा पर हमलावर रहा है। अब पुलिस की आगे की जांच में यह देखना होगा कि क्या जोगा सिंह से पूछताछ के बाद नए खुलासे सामने आते हैं।

144 गाड़ियों की खरीद को लेकर घोटाले के लगाए थे आरोप
कपूरथला से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए खरीदी गई 144 टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रकों की खरीद में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उनका कहना है कि थोक में गाड़ियां लेने के बावजूद कंपनी से कोई डिस्काउंट नहीं लिया गया, जिससे सरकारी खजाने को 15-20 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
खैहरा के मुताबिक प्रति वाहन करीब 10 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता था, लेकिन यह लाभ नहीं लिया गया। उन्होंने इसे सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी के नेताओं से जुड़ा भ्रष्टाचार बताया और कहा कि वह इस मुद्दे को अदालत और जनता के सामने अंत तक उठाते रहेंगे।