UN Chief’s warning on Israel’s plan to occupy Gaza City – there will be massive deaths and destruction | वर्ल्ड अपडेट्स: मेक्सिको की राष्ट्रपति बोलीं- अमेरिकी सेना को देश में घुसने नहीं देंगे

Actionpunjab
4 Min Read


  • Hindi News
  • International
  • UN Chief’s Warning On Israel’s Plan To Occupy Gaza City There Will Be Massive Deaths And Destruction

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने देश में अमेरिकी सेना का घुसना स्वीकार नहीं करेगी। शिनबाम ने कहा, “अमेरिकी सेना मेक्सिको नहीं आएगी। यह किसी समझौते का हिस्सा नहीं है और पहले भी जब यह मुद्दा उठा, उन्होंने हमेशा ‘नहीं’ कहा है।

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था कि उन्होंने पेंटागन को मेक्सिको के उन ड्रग कार्टेल्स पर कार्रवाई का आदेश दिया है जिन्हें अमेरिका आतंकवादी संगठन मानता है।

अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का मुद्दा लैटिन अमेरिका में लंबे समय से संवेदनशील रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में अमेरिका के हस्तक्षेप का इतिहास सौ साल से भी पुराना है।

मेक्सिको के पूर्व अधिकारी आर्टुरो रोचा ने कहा कि यह अफगानिस्तान नहीं है, जहां शासन ढह चुका है और जो चाहो कर सकते हो।

उन्होंने कहा कि अगर पेंटागन मेक्सिको या आसपास के देशों में सेना भेजने की योजना बनाता है, तो यह दोनों देशों के रिश्तों को और बिगाड़ सकता है, खासकर ऐसे समय में जब कई देश प्रवासन और ड्रग व्यापार जैसे बड़े मुद्दों पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर में गोलीबारी, 3 घायल

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में शनिवार रात गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना रात करीब 1:20 बजे वेस्ट 44वीं स्ट्रीट और सेवेंथ एवेन्यू पर हुई। यह इलाका दुनिया के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है।

घायल लोगों में एक 19 वर्षीय और एक 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं, दोनों को पैरों में गोली लगी है। एक 18 वर्षीय महिला की गर्दन पर खरोंच का घाव है। तीनों को बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया और उनकी जान को खतरा नहीं है।

इस घटना में शामिल एक शक्स को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक उस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब न्यूयॉर्क में मेयर का चुनाव चल रहा है और अपराध, खासकर टाइम्स स्क्वायर और मेट्रो स्टेशनों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में, एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है।

हालांकि न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि 2025 के पहले 7 महीनों में न्यूयॉर्क में गोलीबारी की घटनाएं सबसे कम रही है।

इजराइल के गाजा सिटी पर कब्जे के प्लान पर UN चीफ की चेतावनी- बड़े पैमाने पर मौतें और तबाही होगी

इजराइल के गाजा सिटी पर कब्जे के प्लान को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चेतावनी दी है। गुटेरस ने कहा है कि इस फैसले से बड़े पैमाने पर मौतें और तबाही होगी।

उन्होंने चिंता जताई है कि इस कदम से मानवीय संकट को लेकर स्थिति और खराब हो सकती है। लाखों फिलिस्तीनियों पर खतरा बढ़ा सकता है।

उन्होंने स्थायी युद्धविराम, गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने और सभी बंधकों की तुरंत रिहाई की अपील दोहराई।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इजराइल को कब्जा खत्म करना चाहिए और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। गाजा, एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य का हिस्सा बना रहना चाहिए।

इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा सिटी पर कब्जे की योजना को मंजूरी दे दी है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *