Narnaul, Mahendergarh, Medical, College, Shock, Neet, Pass, Student, Haryana Updated | नारनौल के मेडिकल कॉलेज में MBBS दाखिले पर सस्पेंस: सरकारी की पहली लिस्ट में नाम नहीं; 750 करोड़ से बना कॉलेज, नामकरण को लेकर भी विवाद – Narnaul News

Actionpunjab
4 Min Read


नारनौल में बना हुआ मेडिकल कॉलेज

नारनौल में बने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में इस साल मेडिकल कोर्स (एमबीबीएस और बीडीएस) में दाखिला होना मुश्किल दिख रहा है। हरियाणा सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें इस कॉलेज का नाम नहीं है। इससे लोगों में चिंता

.

यह मेडिकल कॉलेज महेंद्रगढ़ के नारनौल के पास कोरियावास गांव में करीब 750 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यहां 800 बेड वाला अस्पताल भी है, जिसकी ओपीडी सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। कॉलेज न सिर्फ महेंद्रगढ़ जिले बल्कि राजस्थान के आसपास के इलाकों के लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा। सरकार यहां डॉक्टरों की भर्ती भी कर रही है, और बिल्डिंग पूरी तरह तैयार है।

नारनौल के कोरियावास में बना मेडिकल कॉलेज

नारनौल के कोरियावास में बना मेडिकल कॉलेज

कॉलेज के नाम को लेकर विवाद कॉलेज के नाम को लेकर भी विवाद है। सरकार ने इसका नाम महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज रखा है, जबकि गांव के लोग इसे शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से दो महीने तक कॉलेज के बाहर धरना भी दिया गया था।

करीब 25 दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने इस कॉलेज का निरीक्षण किया था और पत्रकारों से कहा था कि इस साल एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होने की पूरी संभावना है और सरकार पूरी तैयारी कर रही है।

नारनौल मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़ी पुलिस, यहां पर एक मई को नाम को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद वहां कुछ दिनों के लिए पुलिस तैनात कर दी गई थी

नारनौल मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़ी पुलिस, यहां पर एक मई को नाम को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद वहां कुछ दिनों के लिए पुलिस तैनात कर दी गई थी

डायरेक्टर बोले- लिस्ट में कॉलेज का नाम नहीं आया महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर पवन कुमार गोयल ने भी बताया कि फिलहाल लिस्ट में कॉलेज का नाम नहीं आया है, लेकिन जल्द ही इसमें दाखिले के लिए नाम जोड़ा जाएगा और इसके लिए वे प्रयासरत हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने कहा है कि कॉलेज बनकर तैयार है और ओपीडी भी शुरू हो चुकी है, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति न होने के कारण इस साल भी एमबीबीएस कक्षाएं शुरू नहीं होंगी। क्योंकि सरकार की नोटिफिकेशन में सिर्फ छह मेडिकल कॉलेजों के नाम ही दाखिले के लिए शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

इन कॉलेजों में दाखिले की सुविधा मिलना तय नहीं है:

  • भक्त फूलसिंह मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां (सोनीपत)
  • कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल
  • पीजीआई, रोहतक
  • शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, नलहर (मेवात)
  • अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, छांयसा (फरीदाबाद)
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद
  • इस तरह, नारनौल के मेडिकल कॉलेज समेत कई नए कॉलेजों में इस बार दाखिले को लेकर अभी संशय बना हुआ है। छात्र और लोग इस बारे में सरकार से जल्द स्पष्टता की उम्मीद कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट

हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *