actress jasmin bhasin shared casting couch experience | जैस्मिन भसीन के साथ हुआ था कास्टिंग काउच: बोलीं- ऑडिशन के बहाने बुलाकर होटल रूम में बंद किया, गलत तरह से छूने की कोशिश की

Actionpunjab
3 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 14 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में कास्टिंग काउच से जुड़ा अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक निर्देशक ने ऑडिशन के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। हालांकि, जैस्मिन ने स्थिति को समय रहते समझ लिया और वहां से बाहर निकल गईं।

द हिमांशु मेहता शो में बातचीत के दौरान जैस्मिन ने कहा, मैं बॉम्बे ऑडिशन देने आई थी और जुहू के एक होटल में एक मीटिंग थी। जहां कई लड़कियां और एक्ट्रेसेज लॉबी में इंतजार कर रही थीं। साथ में कई कोऑर्डिनेटर भी मौजूद थे, तो वहां सब मीटिंग के लिए आए हुए थे।

जब मैं उस मीटिंग रूम में गई, तो वहां एक आदमी शराब पीते हुए ऑडिशन की बातें कर रहा था, जिसे देखकर मैं डर गई। यहां तक कि कोऑर्डिनेटर भी कमरे से बाहर चला गया। शुरुआत में मैं बहुत घबरा गई थी। फिर उस आदमी ने मुझसे कहा कि तुम्हें यह सीन परफॉर्म करना है। मैंने जवाब दिया था सर मैं सीन तैयार करके कल आऊंगी। लेकिन उसने जोर देकर कहा नहीं, अभी करना होगा। तो मैंने डर के मारे वो सीन कर दिया।

जैस्मिन ने आगे कहा, उसने कहा नहीं ऐसे नहीं। असल में वो मुझे खड़ा करके एक सीन समझा रहा था, जैसे कि तुम्हारा प्रेमी जा रहा है, तुम्हें उसे रोकना है। मैंने वो सीन एक्ट किया। लेकिन उसने फिर कहा नहीं, ऐसे नहीं। इसके बाद उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया। वो कुछ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन फिर मैंने अपनी स्किल्स का इस्तेमाल किया और वहां से भाग गई। उस दिन के बाद से मैंने फैसला किया कि मैं आज के बाद अपनी जिंदगी में कभी कोई मीटिंग होटल के कमरे में नहीं करूंगी।

'खतरों के खिलाड़ी' के सेट पर जैस्मिन और अली गोनी की पहली मुलाकात हुई थी।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर जैस्मिन और अली गोनी की पहली मुलाकात हुई थी।

जैस्मिन भसीन ने आगे कहा, मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि असली और फर्जी कास्टिंग कॉल्स में फर्क समझना बेहद जरूरी है। हर किसी को काम चाहिए होता है, और कभी-कभी इसी जल्दबाजी में हम गलत जगहों पर पहुंच जाते हैं। लेकिन जो लोग सच में कास्ट करना चाहते हैं, वे कभी भी कास्टिंग काउच का सहारा नहीं लेते।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *